Home अपराध एमसीडी ऑफिस में घुसकर धरना और नारेबाजी |
अपराधदिल्ली

एमसीडी ऑफिस में घुसकर धरना और नारेबाजी |

Share
Share

एकतरफ एमसीडी का इंक्रोचमेंट हटाओ अभियान लगातार चल रहा है, दूसरी तरफ इस अभियान पर आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ भेदभाव का आरोप भी लग रहा है। दो दिन पहले मायापुरी इलाके से लगभग तीस टेम्पो एमसीडी ने उठाये लेकिन टेम्पो यूनियन का आरोप है की जुरमाना देने के लिए तैयार होने के बावजूद उनके टेम्पो को जानबूझकर नहीं छोड़ा गया, क्योंकि आज से नया सर्कुलर जारी होना था, जिसमे एक टेम्पो का जुरमाना अस्सी हजार के करीब हो गया। इससे नाराज टेम्पो ऐसोसिएसन ने एमसीडी ऑफिस में घुसकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

वेस्ट ज़ोन के एमसीडी ऑफिस में धरने पर बैठे  टेम्पो चालाक और मालिक हैं जिनका टेम्पो एमसीडी कर्मियों ने दो दिन पहले जब्त किया लेकिन टेम्पो वालों का आरोप है की अधिक जुर्माने का नया सर्कुलर आने के इन्तजार में उन्हें ऑटो नहीं दिया गया अब जुरमाना पहले से कई गुना अधिक हो गया इससे नाराज टेम्पो यूनियन ने एमसीडी ऑफिस के अंदर धरना दिया और फिर मायापुरी में जमकर नारेबाजी की।

अब एमसीडी की इस मनमानी के खिलाफ ये टेम्पो कर्मी मेयर से मिलकर गुहार लगाएंगे और हल नहीं निकलने पर सड़कों पर उतरेंगे

Domain Database Download

See also  जामिया हिंसा केस: शरजील इमाम समेत 11 आरोपियों होंगे बरी? HC याचिका पर सुनवाई को तैयार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...