Home Breaking News एयरपोर्ट पर Nora Fatehi ग्लैमरस अंदाज में आई नजर, फोटो हुईं वायरल
Breaking Newsसिनेमा

एयरपोर्ट पर Nora Fatehi ग्लैमरस अंदाज में आई नजर, फोटो हुईं वायरल

Share
Share

नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने जबरदस्त फैशन सेंस के लिए लोकप्रिय हैl वह अक्सर अपने फैशनेबल स्टाइलिश ड्रेसेस से सभी का मन मोह लेती हैl अब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गयाl इस मौके पर बहुत ही खूबसूरत लग रही थीl फोटो में नोरा फतेही को हाई वेस्ट स्कर्ट पहने देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने ब्लेजर भी पहन रखा हैl

इस फोटो में नोरा फतेही ‘बॉस’ लग रही हैl उन्होंने सफेद कलर के हील पहन रखी है और गॉगल भी लगा रखा हैl उन्होंने मैचिंग मास्क और ब्राउन कलर का हैंडबैग भी ले रखा हैl नोरा फतेही फिल्म अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl पिछली बार वह फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका थीl

इसके अलावा नोरा ने सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत में भी अहम भूमिका निभाई थीl हाल ही में वह ‘छोड़ देंगे’ गाने के वीडियो में नजर आई थीl यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ थाl इसके अलावा वह अभिषेक दुधैया की फिल्म में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की अहम भूमिका है।

नोरा फतेही फिल्म अभिनेत्री हैl इसके अलावा वह अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैंl नोरा के डांस को काफी पसंद किया जाता हैl नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया हैl नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैl वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैl उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल भी होती हैl हाल ही में वह साड़ी पहने नजर आई थीl इसके बाद उन्हें कई दिलचस्प कमेंट इस फोटो के लिए मिले थेl नोरा फतेही अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हो गई थीl हालांकि अब उनका करियर चल निकला हैl

See also  सस्पेंडेड वकील ने साकेत कोर्ट में चलाई गोलियां, महिला ने उसी के खिलाफ दर्ज कराया था 420 का केस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...