Home Breaking News एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Share
Share

नोएडा। साइबर क्राइम टीम ने जाब वेबसाइट से बेरोजगारों का डाटा खरीदकर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को इंडिगो का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी राहुल और मेरठ निवासी कमल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल, दो लैपटाप, 29 शीट कालिंग डाटा व एक इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी मुहर बरामद की है।

डीसीपी क्राइम अभिषेक का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ आरोपित इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये ठग रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को सेक्टर-6 के पास से गिरफ्तार किया है। यहां आरोपितों ने अपना आफिस बना रखा था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह क्विकर सहित अन्य जाब वेबसाइट से चोरी किया गया युवाओं का डाटा खरीदते थे। इन वेबसाइट पर बेरोजगार नौकरी के लिए अपना बायो डाटा सहित अन्य जानकारी अपलोड होती है।

आरोपित एक युवक की जानकारी देने के एवज में पांच से दस रुपये देते थे। यह डाटा अलग-अलग लोगों से खरीदा जाता था। इसके बाद उनसे संपर्क करके इंडिगो एयरलाइन में नौकरी लगवाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन चार्ज, बांड चार्ज, सिक्योरिटी व फाइल चार्ज सहित अन्य बहानों से लाखों रुपये फर्जी बैंक खतों व फोन पे, पेटीएम वालेट में डलवाते थे। आरोपितों के द्वारा प्रयोग किए गए सारे फर्जी बैंक खाते राजीव निवासी दिल्ली उपलब्ध कराता हैै। आरोपित इंडिगो एयरलाइंस की मुहर का प्रयोग कर नकली आफर लैटर बना कर यही मुहर लगा कर ईमेल भेजकर लोगों को झांसा देते है। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपितों से बरामद फोन पर पीड़ितों ने बयां की दस्ता

See also  SBI को तीसरी तिमाही में हुआ बंपर फायदा, बैंक का शुद्ध लाभ 62 फीसदी बढ़कर हुआ 8,432 करोड़

आरोपितों ने हमीरपुर निवासी वीपिन चंद्र से सात लाख व संत रविदास नगर निवासी विनय कुमार उपाध्याय से इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलवाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये की ठग की है। आरोपितोें के पास से बरामद मोबाइल पर फोन करके पीड़ितों ने दस्ता बयां की है। आरोपित पिछले कई वर्षों से ठगी कर रहे थे। अबतक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...