ग्रेटर नॉएडा: क्राइम ब्रांच और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने ऑनडिमांड वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर राज्य गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार लग्जरी गाड़ी पुलिस ने बरामद की है पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सुबह-सुबह चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे और गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि बाकी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके
नोएडा और दिल्ली एनसीआर में ऑनडिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतर राज्य गैंग के 5 बदमाशों को बिसरख कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार हुए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के अपराधियों और हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए घर के बाहर खड़ी या फिर सुनसान एरिया में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे जब लोग अपनी गहरी नींद में सोए रहते थे ताकि कोई उन्हें देखना सके और पकड़ना सके लेकिन लगातार हो रही लग्जरी गाड़ी चोरी की सूचना जब पुलिस के आला अधिकारियों को मिलती है तो पुलिस के आला अधिकारी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ है पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चलाते हैं जिसके दौरान पुलिस को सूचना मिलती है कि एक बार फिर बदमाश लग्जरी गाड़ी की चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बिसरख कोतवाली क्षेत्र में आए हुए है पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम समय ना दबाते हुए तुरंत ही अपना जाल बिछा दिया और लग्जरी गाड़ी चोरी कर रहे 5 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है पकड़े गए बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारियों ने चार लग्जरी कार भी बरामद की है साथ ही पुलिस ने इन कारों को चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजारों को भी पकड़े गए बदमाशों से बरामद कर लिया है
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि उनके गैंग में और कितने सदस्य हैं पैसों में भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों में कमी आएगी
- 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- ऑनडिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी
- की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर राज्य गैंग के