Home Breaking News ऑनलाइन ठगों को मात देती खाकी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऑनलाइन ठगों को मात देती खाकी

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर में खाकी ने साइबर ठगों को मात दी है, दरअसल यहां साइबर क्राईम सेल ने 3 महीने में 22 लोगों से की गई 8 लाख 81 हज़ार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों से पीड़ितों की रकम उनके खातों में वापस करायी है। ठगी की रकम वापस मिलने पर आज पीड़ितों ने एसएसपी समेत साइबर सेल प्रभारी का सम्मान भी किया। बुलंदशहर के एसएसपी की मानें तो ऑनलाइन ठगी का शिकार पीड़ित व्यक्ति यदि 72 घंटे में ठगी की सूचना पुलिस को देता है तो ठगी गयी रकम वापस मिलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगों के जाल से बचने की भी अपील की है। बुलंदशहर के एसएसपी का दावा है कि पिछले 3 महीने में बुलंदशहर में 22 लोगों से तरह-तरह के फोन कर ऑनलाइन ठगों ने ₹881000 की रकम ठग ली गयी थी , जिसकी सूचना तत्काल मिलने पर बुलंदशहर के साइबर सेल ने प्रयास कर उनका पता लगा उनके खातों से ठगी गई रकम पीड़ितों के खाते में वापस करायी है। ठगी का शिकार हुए 22 लोग अब बुलंदशहर पुलिस का शुक्रिया अता तो कर ही रहे हैं साथ ही लोगों से ऑनलाइन ठगों के जाल में न आने की अपील भी कर रहे हैं।

See also  डीएम ने किया स्थाई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
Share

Latest Posts

Related Articles