Home Breaking News कंप्‍यूटर से भी तेज चलने लगेगा दिमाग और बढ़ेगी याददाश्त, डायट में शामिल करें ये 3 चीजें
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कंप्‍यूटर से भी तेज चलने लगेगा दिमाग और बढ़ेगी याददाश्त, डायट में शामिल करें ये 3 चीजें

Share
Share

अपनी बॉडी को एक्टिव रखने के लिए लोग कई तरह की हेल्दी चीज़ों का सेवन करते हैं, जो अच्छी आदत है। हालांकि, इस दौरान अपनी मेंटल हेल्थ और ब्रेन को एक्टिव रखने वाली डाइट पर फोकस करना भी बहुत जरूरी हो जाता है। जैसे बॉडी की हेल्थ के लिए विटामिन्स, मिनरल्स से भरपूर चीज़ें खाना जरूरी है ठीक उसी तरह दिमाग के लिए भी न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है। अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज़ें…

कद्दू के बीज

ये ओवरऑल सेहत के साथ ही दिमगा के लिए भी फायदेमंद है। रोज स्नैक्स में कद्दू के बीजों का सेवन करने से आपको कई न्यूट्रिएंट्स मिल सकते हैं। अगर आप अपने दिमाग को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इनको अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इनमें जिंक अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो मेमोरी पावर बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, कॉपर और आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है। जिंक दिमाग को सिग्नल देने, मैग्नीशियम सीखने और याद्दाश्त बढ़ाने में हेल्प करता है। कद्दू के बीजों के सेवन से आपकी थिंकिंग स्किल्स भी बेहतर होती है। बच्चों को रोज इनका सेवन करवाने से वे दिमागी तौर पर जल्दी ग्रो कर सकते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां खाना सभी के लिए फायदेमंद है। बेहतर हेल्थ के लिए इनका सेवन करना बहुत जरूरी है। मेंटल हेल्थ के लिए पालक, ब्रोकली और केल को अपनी डाइट में शामिल करें। इनमें अच्छी मात्रा में विटामिन-के, ल्यूटिन, फोलेट और बीटा कैरोटीन जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। विटामिन-के ब्रेन सेल्स के अंदर फैट बनाता है और मेमोरी पावर बढ़ाता है। पालक में मैग्नीशियम काफी होता है, जिसके सेवन से बॉडी और दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है।

अंडा

See also  बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, गुजरात से ला रही थी आजमगढ़ पुलिस

यह प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है और ओवरऑल हेल्थ के लिए भी इसे अच्छा माना जाता है। ब्रेन को हेल्दी और एक्टिव रखने में भी यह बहुत काम आता है। इसमें विटामिन-बी और कोलीन नाम का न्यूट्रिएंट पाया जाता है, जो दिमाग की हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इनमें मौजूद विटामिन-बी डिप्रेशन और स्ट्रेस को दूर करता है। कोलीन ब्रेन पावर को बढ़ाने में मददगार है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘भारत अब चुप नहीं बैठेगा…’ पीएम मोदी के संबोधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कुछ कहा? पढ़ें यहां

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के...