Home Breaking News कचहरी में खड़े पेड़ से बरसे 500-500 के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कचहरी में खड़े पेड़ से बरसे 500-500 के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला

Share
Share

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के शाहबाद नगर में बंदरों ने एक लाख रुपये हवा में उड़ा दिए और लोगों ने भी रुपयों की बारिश का खूब फायदा उठाया. यहां शाहाबाद के तहसील परिसर शाहबाद में अजीब घटना घटी जब विनोद बाबू एडवोकेट के हाथ से एक लाख रुपये का नोटों से भरा बैग लेकर बंदर भाग गए. इनमें से एक बंदर पांच-पांच सौ रुपये की दो नोटों की गड्डियां लेकर पेड़ पर चढ़ गया. एक गड्डी तो बंदर ने नीचे फेंक दी और दूसरी गड्डी लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ा रहा.

एडवोकेट विनोद के बेटे आशीष वशिष्ठ ने बताया कि पिता जी शाहबाद तहसील में बार के सीनियर एडवोकेट है. आज पिताजी मधुकर ब्रांच गए थे, सैविया कला ब्रांच में एक लाख रुपये जमा करना था. लौटते वक्त थोड़ी देर तहसील में रुके. उन्होंने बताया कि तहसील की गेट पर किसी ने बंदरों के खाने के लिए खाना डाल दिया था. वहां पर काफी बंदर इकट्ठा हो गए थे और पिताजी के हाथ से पैसे का थैला बंदर ले गया. एडवोकेट की मदद से सारा पैसा इकट्ठा हो पाया. उसमें से 17 नोट कम रह गए लेकिन मैं सभी एडवोकेट और लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं जिनकी मदद से पैसा इकट्ठा हो पाया.

बंदर पेड़ पर से पैसे बरसाता रहात हसील परिसर में यह नजारा देखकर लोग पेड़ के नीचे एकत्र हो गए और बंदर से पैसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. बंदर पेड़ से बैठकर रुपये नीचे बरसाता रहा. सब रुपये जब नीचे गिर गए तो सभी नोटों को इकट्ठा किया गया. गिनती की गई तो 8500 रुपये कम पाए गए. बंदरों के कारण आए दिन गम्भीर चोट की घटनाएं तो आम हो गई है. पर अब इनकी बढ़ती हरकतों से लोगों की जान आफत में आ गई है.

See also  नुसरत जहाँ का डिलेवरी के बाद हुआ ऐसा लुक, देखिये फैंस ने क्या कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...