Home Breaking News करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने की बारातघरो व श्मशान घाट के निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने की बारातघरो व श्मशान घाट के निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांवों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगभग कई वर्ष पूर्व गांव में बारात घर एवं श्मशान घाट का निर्माण किया गया था। जिस निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया घटिया किस्म की सामग्री के प्रयोग के कारण आज श्मशान घाट बरात घर एवं नलकूपों की स्थिति बहुत दयनीय हैं । निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर आने के लिएकरप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय भैया के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन नरेंद्र भूषण को संबोधित पत्र ओएसडी सचिन कुमार को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में श्मशान घाट बरात घर एवं नलकूपों आदि का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद शमशान घाट बरात घर एवं नलकूपों का प्लास्टर वह छत से पानी गिरना प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए इन सभी निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है। मानकों की अनदेखी कर प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन निर्माण कार्यों के बजट को पास कर बड़ा भ्रष्टाचार किया है । चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर उन अधिकारियों की जांच कर जेल भेजने की मांग की है जल्द इन सभी निर्माणों की जांच नहीं हुई तो संगठन के लोग आंदोलन करेंगे।
संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि बिलासपुर कस्बे में 10 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर श्मशान घाट का निर्माण किया था लेकिन अब उसकी स्थिति दयनीय हो चुकी है बिलासपुर श्मशान घाट के निर्माण की मांग भी पत्र देकर की गई।
इस दौरान प्रदेश संरक्षक संजय भैया, जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर ,अरुण नागर, राकेश नागर, नीरज भाटी, रिंकू बैंसला ,कुलवीर भाटी ,नफीस अहमद, बंटी भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

See also  अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज़ करते है तो हो जाए सावधान।
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...