Home Breaking News करप्शन फ्री इंडिया संगठन की चेतावनी के बाद बिजली चोरी के बिल मूल बिल में जोड़ने की समस्याओं का समाधान करेगी एनपीसीएल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

करप्शन फ्री इंडिया संगठन की चेतावनी के बाद बिजली चोरी के बिल मूल बिल में जोड़ने की समस्याओं का समाधान करेगी एनपीसीएल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट बिजली कंपनी एनपीसीएल से क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसान मूल बिल में चोरी का बिल सम्मिलित करने को लेकर पिछले काफी समय से परेशान थे । इस शोषण के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में 1 माह पूर्व ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी। जिसके सम्बन्ध में सोमवार को संगठन की बैठक कम्पनी के जीएम सुबोध त्यागी के साथ हुई। जिसमें कम्पनी मूल बिल में बिजली चोरी के बिलो के जोड़ने की समस्याओं के समाधान को तैयार हो गयी है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय भैया ने बताया कि मूल बिल में चोरी के बिल सम्मिलित करने पर क्षेत्र के लोग परेशान थे। आए दिन किसान बिजली कंपनियों के कर्मचारी एवं अधिकारियों के शोषण का शिकार हो रहे थे। बिजली कंपनी चोरी की घटना को मूल बिल में सम्मिलित करने के बाद ग्रामीण एवं किसानों को कोई भी राहत नहीं दे रही थी।

जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। संजय भैया ने बताया कि आज एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया है जिसमे कहा गया है कि विद्युत चोरी के मामलों में कोई भी कार्य करने से पूर्व प्रत्येक उपभोक्ता को कारण बताओ नोटिस भेजकर पर्याप्त सुनवाई का अवसर दिया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि संगठन के पत्र देने के बाद बिजली कंपनी की तरफ से आदेश पारित किया है कि विद्युत चोरी के मामलों के निस्तारण हेतु एनपीसीएल कार्यालय में जाकर उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। एनपीसीएल बिजली कंपनी के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने कहा कि जिस तरह विद्युत चोरी के मामलों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पूर्व में रहा दी जाती थी आगामी समय में भी इस इसी तरह विद्युत चोरी के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

See also  मदरसा शिक्षक की हैवानियत, सात साल की मासूम के साथ की दरिंदगी, पिता ने लगाई कार्रवाई की गुहार

इस दौरान संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ,संजय भैया, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलवीर भाटी , राकेश नागर , हरेंद्र कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहराइच के राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की मौत, 3 की हालत नाजुक

बहराइचः जिले के दरगाह इलाके के राजगढ़िया रईस मिल के गोदाम में शुक्रवार...

Breaking Newsराष्ट्रीय

वीर सावरकर अपमान मामला : राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, लखनऊ कोर्ट का समन रद्द करने पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में इलाहाबाद...