Home Breaking News करवट बदल सकता है उत्तराखंड में मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

करवट बदल सकता है उत्तराखंड में मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार से मौसम करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय से टकराने के कारण बादल विकसित होने के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। ज्यादातर शहरों में तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है।

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दोपहर के समय चटख धूप खिली रहने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि, प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। जबकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चार दिसंबर को टकरा सकता है, जिससे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन सकते हैं।

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली

चमोली जिले में कुछ समय से मौसम लगातार साफ रहने से राहत मिली है। साफ मौसम के बीच पर्यटक भी जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आवाजाही कर रहे हैं। विशेषकर औली पहुंचे पर्यटक यहां की सुंदरता को देखकर अभिभूत हो रहे हैं।जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के अलावा चोटियों पर बर्फ जमी हुई है। चार दिनों से जिले में लगातार मौसम साफ है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां के पर्यटन स्थलों में जाकर साफ मौसम के बीच प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कर रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की आवाजाही लगातार हो रही है। औली-गोरसों में पर्यटक बर्फबारी का आनंद भी उठा रहे हैं। प्रतिदिन एक हजार के करीब पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इससे औली में चहल-पहल भी बनी हुई है।

See also  अचला सप्तमी के दिन रहेगा भद्रा, जानें कैसी रहेगी राहुकाल की स्थिति

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 25.2, 9.0

मसूरी, 16.0, 8.2

टिहरी, 17.6, 7.0

उत्तरकाशी, 18.2, 8.6

हरिद्वार, 23.5, 8.9

जोशीमठ, 13.6, 6.2

पिथौरागढ़, 19.1, 5.5

अल्मोड़ा, 23.0, 3.7

मुक्तेश्वर 15.5, 6.0

नैनीताल, 17.3, 5.1

चंपावत, 20.0, 2.8

ऊधमसिंह नगर, 26.4, 7.1

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...