Home Breaking News कलयुगी बाप ने की बेटी की हत्या, फैली सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कलयुगी बाप ने की बेटी की हत्या, फैली सनसनी

Share
Share

बुलंदशहर नीरज शर्मा की रिपोर्ट

गुलावठी। मंगलवार को गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भमरा में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने अपने आरोपित पिता के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पिता को आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई इकराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपनी छोटी बहन के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। बाकि अन्य परिजन घर पर मौजूद थे। इस दौरान उसका पिता शराब पीने के लिए घर में पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर परिजनों से झगड़ा करने लगा। इसी बीच कलयुगी पिता ने शराब के नशे में उसकी नाबालिग बहन नजमा (16 वर्ष) के गले पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने से नजमा की मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गयी है। मृतिका के भाई की तहरीर पर आरोपित पिता इस्लाम के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया जा रहा है। आरोपित को आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया गया।

See also  80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, सितंबर के बाद भी गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए कौन है पात्र
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...