Home राज्‍य गुजरात कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी:-मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |
गुजरात

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी:-मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |

Share
Share

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान |गुजरात से पिछले 3 दिनों से जो संदेश लोगों से मिल रहा है उससे मैं बहुत आहत हुँ |पिछले 3 दिनों में 30 हज़ार से अधिक उत्तर भारतीयों को गुजरात से निकाला गया |विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गुजरात से निकाला गया|वाहन जलाए गए उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया |मकान खाली कराए गए और गुजरात की धरती से बाहर निकाला गया |पीएम मोदी को जिस उत्तर प्रदेश ने सांसद बनाया क्या उसका बदला यही दिया जा रहा है |क्या गुजरात हिंदुस्तान के नक्शे में नहीं |मैं पीएम से पूछना चाहता हुँ  कि भारत में इस तरह का बंटवारा क्यों कर रहे हैं |क्या यही गुजरात मॉडल है|उत्तर प्रदेश और बिहार इस अपमान का बदला लेगा |हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बहिष्कार करेंगे |अगर गुजरात में लोग सुरक्षित हैं तो 30 हज़ार लोगों का पलायन क्यों हुआ|अगर सुरक्षित हैं तो जलती हुई कारें और वाहन कहां के हैं

See also  Budget सत्र से पहले केंद्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष से सहयोग मांगेगी सरकार
Share
Related Articles