नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर: जनपद उपचुनाव में कांग्रेस के जुझारू प्रत्याशी सुशील चौधरी ने 23 अक्टूबर को अनूपशहर अड्डा ,श्याना अड्डा ,फैसलाबाद , डिप्टीगंज चावली ,ग्यासपुर, बलीपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा किया एवं वोट मांगे। उन्होंने कहा की बुलंदशहर के शहरी क्षेत्रों के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। सड़कें टूटी पड़ी हैं और साफ़ सफाई का कही भी नामो निशाँ नहीं है। स्वच्छ भारत का नारा मात्र कागजों में सिमट कर रह गया है। ग्रामीण युवाओं के रोजगार की बात भी सरकार नहीं कर रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी सुशील चौधरी ने कहा की आप मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाये और मै आपकी आवाज़ सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाऊंगा। शहरी क्षेत्र को एक उन्नत व् साफ़ सुथरा बनाने का मेरा वादा आप से है।
आज के इस जनसम्पर्क में आर०पी०सिंह , प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद , युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव , विनय शर्मा ,सुभाष गाँधी ,पौरुष शर्मा ,शकील अहमद ,मुकेश कौशिक ,डॉ ललित शर्मा , आरिफ कुरैशी ,पुरषोत्तम नागर , गौतम अवाना , ललित अवाना ,मुकेश भैया, राम कुमार शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।