Home Breaking News कानपूर बिकरू कांड में शहीद सीओ की बेटी बनी डिप्टी एसपी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपूर बिकरू कांड में शहीद सीओ की बेटी बनी डिप्टी एसपी

Share
Share

कानपूर। शहीद सीओ की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने जो ठाना वह करके दिखा दिया। उन्होंने अपने पिता की अंतिम यात्रा में खुद पुलिस फोर्स ज्वाइन करके बदमाशों का सफाया करने की कसम खाई थी। फोर्स तो उन्होंने ज्वाइन कर ली है अब तैनाती के बाद वह अपराधियों के खिलाफ मोर्चा भी खोलने की तैयारी में है।

वैष्णवी की छोटी बहन वैशार्दी मिश्रा कहती हैं कि जो दीदी ने कहा था वह कर दिखाया। पापा जब शहीद हुए तब दीदी ने अंतिम सलामी देते हुए कसम खाई थी कि वह पापा की तरह बहादुर पुलिस कर्मी बनेंगी और अपराधियों का सफाया करेंगी। ताकि भविष्य में कोई सोसाइटी को गंदा न कर सके। पापा को गए एक साल हो गए हैं और दीदी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया।

पापा की तरह मजबूरों की करेंगी मदद 

वैशार्दी के मुताबिक बहन भी पापा की तरह मजबूर लोगों की मदद करेंगी। जैसे पापा किसी के साथ नइंसाफी नहीं देख सकते थे। वैसी ही बहन भी है। वह भी किसी असहाय नहीं देख पाती। उसने कहा है कि जब वह पोस्टिंग पा जाएगी तो हर कमजोर के लिए खड़ी रहेगी। कानून के दायरे में उसकी हर सम्भव मदद करेगी।

13 जुलाई को डीजीपी ऑफिस में पदभार ग्रहण किया

बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्रा ने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पुलिस सेवा ज्वाइन कर ली। वैष्णवी को डिप्टी एसपी पद पर तैनाती दी गई है। ट्रेनिंग के लिए कानपुर कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पोस्टिंग का स्थान तय होगा। शहीद सिपाही बबलू कुमार के भाई ने भी फोर्स ज्वाइन कर ली है।

See also  Apple बनी 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी, भारत व ब्रिटेन जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा

पिछले वर्ष 2/3 जुलाई की रात बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। गोलीबारी में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। प्रदेश सरकार ने मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी देने की घोषणा की थी। इसके तहत शहीद सीओ की बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्रा को डिप्टी एसपी पद पर नौकरी मिल गई है। छोटी बहन वैशार्दी मिश्रा ने बताया कि 13 जुलाई को वैष्णवी को डिप्टी एसपी पद पर ज्वाइनिंग मिल गई। उन्हें ट्रेनिंग के लिए कानपुर कमिश्नरी में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के नगला लोहिया गांव निवासी सिपाही बबलू कुमार भी शहीद हुए थे। बबलू की तैनाती बिठूर थाने में थी। बबलू के छोटे भाई उमेश ने भर्ती के लिए आवेदन किया था। फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद उमेश ने अब वर्दी पहन ली है। नियुक्ति के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरी में ही उनको तैनाती मिली है। पुलिस लाइन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सोमवार से छुट्टी पर घर गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...