वेस्टइंडीज के प्रमुख ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रेथवेट को आज भी फैन्स उनके भारत में 2016 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड के फाइनल मैच के लिए जानते हैं। उस समय उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। ब्रेथवेट इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट के 2021 एडिशन में वारविकशायर के लिए खेल रहे हैं। उनका इस टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
बारबाडोस के इस 32 साल के क्रिकेटर ने अब तक अपनी टीम के लिए नौ मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं, जो कि टीम की तरफ से सर्वाधिक है। इस दौरान उनकी एवरेज 13.33 जबकि इकॉनमी 7.53 की रही है। बुधवार को बर्मिंघम के के एजबेस्टन में यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई और अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने दो ओवर फेंके, जिसमें मात्र 7 रन देते हुए तीन बड़े विकेट चटकाए।
वारविकशायर इस समय नॉर्थ ग्रुप के प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। उसने 11 मैचों में 0.099 के नेट रन रेट के साथ 11 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। उनके अगले मैच वोरस्टरशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ हैं। नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पिछले मैच में वारविकशायर को 55 रनों से जीत हासिल हुई थी। इस टी-20 लीग में ब्रेथवेट के अलावा ग्लेमोर्गन के निक सेल्मन और ससेक्स के टॉम क्लार्क भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।