Home Breaking News कार बाइक की भिड़त में एक युवक की मौत एक घायल
Breaking Newsबिहारराज्‍य

कार बाइक की भिड़त में एक युवक की मौत एक घायल

Share
Share

रिंकू लोधी की खबर

औरंगाबाद: जहांगीराबाद औरंगाबाद मार्ग स्थित गांव रतनपुर जुनियर हाईस्कूल के निकट सोमवार दोपहर कार और बाइक की भिड़त में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंडी चैकी क्षेत्र के गांव सराय खेड़ा निवासी विजयपाल पुत्र खड़क सिंह सोमवार को बाइक द्वारा अपने साडू गांव कौड़ा शमशाबाद निवासी मदन सिंह के साथ किसी काम से जहांगीराबाद जा रहे थे। औरंगाबाद जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव रतनपुर जूनियर हाईस्कूल के निकट पहुंचने पर जहांगीराबाद की तरफ से तेज गति से आ रही ईको कार ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक और कार गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार विजयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साडू मदन की टांग टूट गई। हादसे के दौरान ही कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये जिला मुख्यालय भेजा है। जबकि घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बलरामपुर मढैया निवासी राजकली पत्नी गजेन्द्र का 15 दिन पहले पथरी का आप्रेशन हुआ था। गजेन्द्र सोमवार को इको कार द्वारा अपनी पत्नी राजकली के टांके कटवाने के लिये बुलंदशहर एक अस्पताल लेकर जा रहा था। पुलिस ने उक्त मरीज को किसी निजी वाहन द्वारा बुलंदशहर अस्पताल भिजवाया है। इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक पक्ष की तरफ से थाने में अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

See also  अफगानिस्तान में शांति व समृद्धि के लिए उसके सहयोगी अपनी भूमिका निभाएं: UN प्रमुख
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...