Home Breaking News काले नामक के अवैध काम से प्रदूषण का खतरा बढ़ा
Breaking Newsझारखंडराज्‍य

काले नामक के अवैध काम से प्रदूषण का खतरा बढ़ा

Share
Share

झारखंड राज्य के कई शहर और गांव में काले नमक का काम अवैध रूप से बहुत जोरों से चल रहा है जिसमें की कतरास धनबाद केंदुआदी चिरकुंडा दुखीदा कपूरिया शेतूल मूरी सराईडीला शिजुका जैसे क्षेत्र शामिल हैं इन क्षेत्रों में काले नमक का व्यापार बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इन क्षेत्रों में सभी फैक्ट्रियां अवैध रूप से चल रही हैं व्यापारियों के पास ना कोई रजिस्ट्रेशन है ना कोई फूड लाइसेंस की परमिशन है ऐसी फैक्ट्रियां प्रदूषण का भी सबसे बड़ा स्त्रोत बनती जा रही हैं इसकी वजह से क्षेत्र के आसपास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है इन फैक्ट्री को चलाने में जो इंधन कोयला उपयोग में लाया जाता है वह सब पूर्णता चोरी का होता है और यह व्यापारी लोग गरीब व्यक्तियों से भी जबरन सस्ते में कोयला खरीद कर उसका उपयोग काला नमक बनाने में करते हैं इनकी काला नमक बनाने की उत्पादन लागत लगभग 6 रुपए किलो आती है और बिक्री 15 से ₹20 किलो की करते हैं रोज का 15 से 20 ट्रक का माल तैयार करते हैं और बाहर के शहरों में भेजते हैं इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व की हानी हो रही है। इससे ना तो गरीब आदमी का भला हो रहा है ना सरकार का सिर्फ निजी जेबें भरी जा रही हैं। ये व्यापारी रोज लाखों रूपयों की लेन देन का व्यापार करते है इनके पास खरीददारी का कोई भी पक्का बिल नहीं होता है। ये व्यापारी लोग सब गैरकानूनी हथकंडे अपनाते हैं थाना और चौकी की मिलीभगत से इनका सारा काम चल रहा है आसपास के चौकी और थानों को भी इसकी जानकारी है पर ये व्यापारी लोग। पुलिस वालो को भी रिश्वत देकर अपना काम करा रहे है जिससे कानून का भी उलंघन हो रहा है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन सभी व्यापारियों के बैंक खातों की जांच कराई जाए जिससे इन सभी लोगों की कालाबाजारी का सरा सच सामने आए। जांच करने पर और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने नजर आएंगे।
ये जानकारी हमें गुप्त सूत्रो से मिली है की यह व्यापारी लोग अपना व्यापार दबंग गिरी और अपराधिक तरीकों से अपना कारोबार कर रहे हैं

See also  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों का भी किया जा रहा है प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...