नंदनगरी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंदनगरी इलाके में एक मकान मालिक ने अपने किरायेदारों को सामान सहित घर से बाहर निकाल कर फेंक दिया हैं। 3 दिन से एक पार्क में पीड़ित परिवार पड़ा हुआ है। पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस ने कोई भी मदद नहीं की है।
तीन दिन से पार्क में पड़ा हैं परिवार।
पीड़ित राकेश ने बताया है की वह नंद नगरी सी- 3 में शमशाद के मकान मैं किराए पर रहता था। लॉकडाउन के बाद काम नहीं रहा इसलिए किराया नहीं दे सका। राकेश ने बताया कि जैसे तैसे इंतजाम करके ₹6000 किराए के दिए भी थे। कुछ पैसे बकाया बच गए थे उनको लेकर के शमशाद हर रोज परेशान करता था। रविवार को शमशाद ने उनका सामान निकाल के पास ही एक पार्क में रखवा दिया हैं। भूखा- प्यासा ये पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा हैं।
पुलिस ने नहीँ की मदद।
जानकारी के मुताबिक 3 दिन बाद बुधवार की रात को एक राहगीर जब इन्हें यहां पढ़े हुए देखा तो 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उल्टा पीड़ित कोई डरा और धमकाया और मामले में कोई कार्यवाही नहीं की 100 नंबर पर फोन करने वाले राहगीर ने बताया है कि मौके पर आने वाली पीसीआर और स्थानीय बीट वालों में कुछ कानाफूसी हुई। जिसके बाद किराएदार को डरा धमका कर के पुलिस मौके से चली गई।