अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य को लेकर बीती रात से गाजियाबाद और मेरठ के सैदपुर गांव से पैदल यात्रा करते हुए सैकड़ों किसान गाजियाबाद की अनाज मंडी गोविंदपुरम में डेरा जमाए हुए हैं किसानों ने निर्माण कार्य में अधिकृत जमीन के एवज में एक समान मुआवजे की मांग रखी है और साथ ही सर्विस रोड की मांगी उन्होंने इसमें शामिल की है जिसको लेकर आज किसानों को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से बातचीत करेगा
जिसमें अपनी यह दो मुख्य मांग उन्होंने रखी हैं और किसानों का नेतृत्व करने वाले अगली गुर्जर का कहना है कि अगर जो किसानों की यह दोनों मांग नहीं मानी गई तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार के और सड़क निर्माण में जो बंदरबांट की गई है उसको लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और साथ ही सड़क निर्माण कार्य भी रोका जा सकता है
वहीं दूसरी और बीती रात से ही गोविंदपुरम अनाज मंडी में किसानों का भारी तादाद में जवाब में लगा हुआ है जिसको देखते हुए शासन और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर है पुलिस की मौजूदगी के साथ-साथ प्रशासन के आला अधिकारी भी अनाज मंडी में ही मौजूद है एडीएम सिटी के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।
गौरतलब है कि जिस तरीके से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें सर्किल रेट को ना मानकर इलाके को देखते हुए अलग-अलग तरीके से मुआवजा दिया गया जिसकी वजह से किसानों में भारी रोष है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शासन प्रशासन ने पूरे मामले को देखते हुए इस तरह की ढिलाई क्यों भर्ती और अब इस पूरे क्रम में किसानों ने अपना रुख कड़ा कर लिया है