Home Breaking News किसानों की आर्थिक मदद करने की मांग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

किसानों की आर्थिक मदद करने की मांग

Share
Share

ग्रेटर नोएडा:- मूसलाधार बारिश में बर्बाद हुई किसानों की फसल के एवज में उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सदर तहसील पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कृशान्त भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असमय हुई मूसलाधार वर्षा के कारण किसानों की धान, गन्ना आदि की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फसल की बर्बादी के कारण किसान की मेहनत पर पानी फिर गया है और उसके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। नुकसान होने के कारण किसान आगे की फसल की बुवाई में भी असमर्थ है। ऐसे में सरकार को बर्बाद हुई फसल की एवज में किसान को उचित मुआवजा देने का प्रावधान करना चाहिए। इस मौके पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भाटी ने कहा कि मौसम की मार के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। किसान पहले से ही बढ़ते लागत मूल्य से परेशान है। ऐसे में बारिश ने उसको तबाह कर दिया। सरकार शीघ्र किसानों की नुकसान का आकलन करा उनकी आर्थिक मदद करे। इस मौके पर मुख्य रूप से रणवीर प्रधान, विकास भनौता, अमित भाटी रौनी, संजय यादव, सुमित नागर, हिमांशु मुखिया, राकेश नागर, दीपक शर्मा, ब्रह्मपाल, रॉकी, सागर, पप्पी नागर, राजू नागर, सुंदर गौतम आदि मौजूद रहे।

See also  किडनी फेल होने के हो सकते हैं ये लक्षण, बिल्कुल ना करें नजरअंदाज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...