गबन बंसल की खबर
जहांगीराबाद : क्षेत्रीय किसानों की विद्युत विभाग सम्बन्धी समस्याओं को लेकर विधायक संजय शर्मा विद्युत डिवीजन पहुंचे। मंगलवार को डिवीजन पहुंचे विधायक ने अधिशासी अभियंता को किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के दिशा निर्देश भी दिए। विधायक ने उनके पास पहुंच रही समस्याओं से भी अधिशासी अभियंता को अवगत कराया। साथ ही अधिशासी अभियंता सुनील कुमार से वार्ता कर उचित समाधान की बात कही। विधायक ने बताया कि योगी सरकार व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहले ही चरमराई विद्युत व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटे हैं। गांव के किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने की प्रकिया अमल में लाएं। कनेक्शन व बिल आदि की समस्याओं को लेकर भी अधिशासी अभियंता के साथ विधायक ने विस्तृत वार्ता की।