Home Breaking News किसानों ने महंगी बिजली, बढ़ता मंडी शुल्क, खाद, बीज की समस्याओं को लेकर, तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

किसानों ने महंगी बिजली, बढ़ता मंडी शुल्क, खाद, बीज की समस्याओं को लेकर, तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर महापंचायत कर किसानों ने जमकर हुंकार भरी, किसान धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम समेत आला अधिकारी पहुंचने उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया और किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, वही समस्याओं का समाधान ना होने पर पंचायत में आगे की रणनीति तैयार की गई।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने काफी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में लगकर तहसील पहुंचे एसडीएम कार्यालय के बाहर महापंचायत करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया किसानों ने कहा की किसान सम्मान निधि का रुपया काफी समय से किसानों के खाते में नहीं पहुंच रहा है, कई किसानों के नाम किसी दूसरी तहसील और गांव में दर्ज कर दिए गए हैं,विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है किसानों को अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी समाधान निधि का रुपया उनके खातों में नहीं पहुंच रहा है किसानों के नलकूपों का विद्युत बिल माफ करने की मांग की करते हुए, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा है,और वह बिल जमा करने में असमर्थ है, वहीं उन्होंने पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज नहीं करने गांव में चकबंदी नहीं करने, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने,फसलों के उचित दाम मिलने, किसान आयोग के गठन आदि मांगों को लेकर पंचायत में चर्चा की गई,

See also  हैरतअंगेज! अंतरिक्ष से धरती पर आई आफत, पहली बार रिकॉर्ड हुआ उल्कापिंड गिरने का पूरा ऑडियो और वीडियो

महापंचायत की जानकारी होने पर एसडीएम रविंद्र कुमार, एसपी देहात हरेंद्र सिंह, एसडीएम लवली त्रिपाठी, किसानों के बीच पहुंचे जहां पर किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा, अधिकारियों ने किसानों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, उधर पंचायत के दौरान किसी तरह का कोई बवाल न होने पाए इसके लिए खुर्जा नगर के अलावा देहात थाना, जहांगीराबाद, आसपास थानो से भी पुलिस को बुला लिया गया,

इस में संगठन के तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह, शिवदत्त शर्मा, कैप्टन विशाल सिंह सिरोही, जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ,धर्मेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, कप्तान सिंह, मदनपाल सिंह, हरपाल सिंह, सुखबीर आदि मौजूद रहे

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...