Home Breaking News किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा रेल रोको आंदोलन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीय

किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा रेल रोको आंदोलन

Share
Share

आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन व किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा रेल रोको आंदोलन ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान ने व संचालन मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने किया दनकौर रेलवे स्टेशन पर किसानों द्वारा दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर रेल के इंजन व रेल के ड्राइवर को माला पहनाकर हौसला अफजाई कर समस्त रेल के यात्रियों को फूलों की वर्षा व माला पहनाई और खाने के लिए केले, बिस्किट, पानी, दूध की व्यवस्था किसानों द्वारा यात्रियों को उपलब्ध कराई गई यात्रियों ने भी किसानों का समर्थन देने की बात कही प्रदेश प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने यात्रियों से हाथ जोड़कर कहा अगर हमारी वजह से कोई परेशानी हुई है तो हम क्षमा मांगते हैं हम सरकार को एक संदेश देना चाहते हैं लेकिन यात्रियों ने भी हाथ जोड़कर कहा कि हम भी किसान हैं और हम किसानों के साथ हैं और कुछ युवा यात्रियों ने पवन खटाना व अन्य किसानों के साथ सेल्फी भी ली व यात्रियों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान महेंद्र चोरोली परविंदर अवाना अनित कसाना संदीप श्याम सिंह प्रधान रविंद्र भगत जी प्रकाश फौजी नरेश शर्मा सुमित तवर बेली भाटी विपिन प्रधान महेश खटाना धर्मेंद्र चपराना शमशाद सैफी ललित चौहान सुरेंद्र नागर रामेश्वर नागर जितेंद्र शमशाद सैफी गजेंद्र नागर पूनम पंडित बिल्लू ताऊ राजे प्रधान मंसाराम खटाना महेश भाटी अजय बैरागी उदय वीर बैरागी लोकेश भाटी धर्मेंद्र नगला भारत सोनू मामूरा रोहित नागर प्रमोद सुभाष सलारपुर भिखारी प्रधान इंद्रजीत कसाना विनोद पंडित जी अंकुर शर्मा चंद्रपाल बाबूजी ठाकुर सुरजन सिंह अजब प्रधान कपिल नागर नवनीत सफीपुर अमित डेढ़ा प्रदीप डेडा धर्मपाल स्वामी सचिन नागर आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

See also  'पुलिस को धन्यवाद... जो अतीक को गोली मारने का काम करती है', डिप्टी CM के बेटे का बयान

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...