Home Breaking News कुख्‍यात अपराधी भागलपुर के इस थाने की हवालात से भाग गया
Breaking Newsअपराधबिहार

कुख्‍यात अपराधी भागलपुर के इस थाने की हवालात से भाग गया

Share
Share

भागलपुर। तातारपुर थाने के हवालात से शौच जाने के बहाने हथकड़ी की रस्सी काटकर अपहरण कांड का आरोपित सुमित कुमार भाग निकला। घटना की जानकारी बाद थाने में अफरातफरी मच गई। भागे आरोपित की तलाश में देखते ही देखते थाने के सभी पुलिसकर्मी लगा दिए गए। एसएसपी निताशा गुडिय़ा ने घटना की जानकारी के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के पूर्व सिटी एएसपी पूरण कुमार झा से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। सुमित मुंगेर कल्याणचक का रहने वाला है।

गोराडीह की रहने वाली युवती हुई थी अगवा

गोराडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती तातारपुर में प्राइवेट लॉज रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान वह लड़की गायब हो गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने तातारपुर थाने में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिसिया जांच के बाद पुलिस ने मुंगेर जिला के कल्याणचक के युवक सुमित कुमार के पास से लड़की को पुलिस ने बरामद किया था और सुमित को तातारपुर और लड़की को महिला थाने में रखा गया था। हिरासत में लेकर तातारपुर थाना लाया गया था। मंगलवार को शौच के बहाने सुमित थाना के शौचालय के वेंटीलेटर से हथकड़ी की रस्सी काटकर फरार हो गया। तातारपुर थाना से इससे पूर्व भी आरोपित फरार हो चुके हैं। एसएसपी निताशा गुडिय़ा के निर्देश पर एएसपी पूरन झा ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान लिए। सुमित कब थाने लाया गया। थाने के संतरी ड्यूटी और ओडी अफसर से भी घटनाक्रम की जानकारी ली है। एक एएसआई और दो पुलिसकर्मियों के कार्रवाई की जद में आने की संभावना जताई जा रही है।

See also  एक्सप्रेस-वे बन जाने पर दिल्ली-देहरादून की दूरी दो-ढाई घंटे में होगी पूरी: पुष्कर सिंह धामी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...