Home Breaking News कृमि मुक्ति के लिए २८ से चलेगा अभियान, घर-घर जाकर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिलाएंगे दवा, एक वर्ष से १९ वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कृमि मुक्ति के लिए २८ से चलेगा अभियान, घर-घर जाकर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिलाएंगे दवा, एक वर्ष से १९ वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। जिले में २८ सितंबर से कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कीड़ों से मुक्ति दिलाने की दवाई खिलाएंगी। अभियान के तहत एक वर्ष से १९ वर्ष तक के बच्चों, किशोरों और युवाओं को दवाई खिलाई जाएगी।

खून की कमी और कुपोषण से लडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाता है। इसमें महिला एवं बाल विकास, शिक्षा समेत कई विभागों की भागीदारी रहती है। जो इस बार भी रहेगी। इस बार अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव भी किया जाएगा। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में २८ सितंबर से सात अक्तूबर तक बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत बच्चों एव किशोर-किशोरियों और युवाओं को निशुल्क एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवाई खाने से न छूटे इसके लिए एक आशा कार्यकर्ता को एक दिन में २५ घरों में दवाई पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। साथ ही दवा खिलाने के दौरान कोरोना से बचाव के उपाय भी अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  Rakesh Tikait के बयान से राजनीति हलचल तेज 'किसान आंदोलन के समर्थन में एक भाजपा सांसद देने वाला है इस्तीफा'
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...