Home प्राधिकरण केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा में झुग्गीवासियों को दी आशियाने की चाबी |
प्राधिकरण

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा में झुग्गीवासियों को दी आशियाने की चाबी |

Share
Share

लंबे संघर्ष के बाद झुग्गीवसियों को अपना आशियाना मिल गया। मंगलवार को 99 झुग्गीवासियों के लिए शुभ दीपावली का संदेश लेकर आया। लगभग 8 वर्षों से लगातार प्रयास के बाद झुग्गीवासियों को सेक्टर-122 में निर्मित फ्लैटों पर घर की चाभी मिल गई। इसके लिए वर्ष-2009-10 में सर्वे और वर्ष-2011-12 में योजना का प्रकाशन किया गया था।

नोएडा प्राधिकरण से जानकारी पर मालूम पड़ा कि वर्ष-2009-10 में जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से सेक्टर-4, 5, 8, 9 और 10 में निवास करने वाले 11565 झुग्गीवासियों के परिवारों को निर्वासित करने के लिए सेक्टर-122 में दो कमरों वाले तीन मंजिले फ्लैटों का निर्माण किया गया था। फ्लैटों को आवंटित करने के लिए सर्वे रिपोर्ट में दर्ज झुग्गीवासियों को इन फ्लैटों के आवेदन के लिए वर्ष-2011-12 में योजना का प्रकाशन किया गया था। योजना के तहत सेक्टर-4 के पॉकेट ए/बी में चिह्नित 489 झुग्गियों के विरुद्ध 150 ने आवेदन किया था। उनमें से 99 आवेदकों को 28 मार्च-2018 को ड्रा के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन किया गया। 

केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि 99 लोगों को घर एलॉट किए गए हैं और अगले दो महीने में और घर एलॉट किए जाएंगे। ये प्रक्रिया चालू हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी गरीब को छत मुहैया कराएंगे उस सपने कि तरफ यह एक कदम है। 

झुग्गीझोपड़ी सार्वजिक विकास समिति के अध्यक्ष शिव शंकर शाह ने बताया कि ये लड़ाई 2011 से चालू है। 99 फ्लैट का आवंटन नोएडा प्राधिकरण ने किया है जिसमें से एक कैंसल हो गया है और आज 54 परिवारों को चाभी सौंपी गई है। 

See also  ट्रैक्टर-ट्रालिओं के साथ सैकड़ो किसानों के नॉएडा प्राधिकरण का किया घेराव, गेट पर लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारिओं को निकाला बहार |
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक संपन्न

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को 84वी बोर्ड बैठक संपन्न...