Home Breaking News केंद्र सरकार का निर्देश – राज्य स्वयं करायें 18 – 44 वर्ष आयु का वैक्सीनेशन
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

केंद्र सरकार का निर्देश – राज्य स्वयं करायें 18 – 44 वर्ष आयु का वैक्सीनेशन

Share
Share

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से एक बार फिर स्पष्ट किया है कि 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रदेश सरकार को स्वयं कराना है। केंद्र द्वारा केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। केंद्र ने राज्यों द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अन्य श्रेणियों के वैक्सीनेशन पर भी कड़ी नाराजगी करते हुए कहा है कि इस श्रेणी में केवल उन्हीं श्रेणी के व्यक्तियों को रखा जाए, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई हैं।

प्रदेश में इस समय वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग और 45 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कई राज्यों में यह बात देखने में आई है कि वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा अन्य श्रेणियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में चिहि्नत करते हुए उनका भी केंद्र द्वारा भेजी जा रही मुफ्त वैक्सीन के कोटे से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस पर केंद्र ने आपत्ति जताई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र द्वारा केवल फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए मुफ्त वैक्सीन भेजी जा रही है। 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीन राज्य सरकार और निजी अस्पतालों द्वारा स्वयं खरीद कर लगानी है। देखने में यह आ रहा है कि कई राज्य बैंकिंग, रेलवे और परिवहन विभाग के कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में रखकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। केंद्र ने फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी पहले ही चिह्नित की हुई हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं है।

See also  नोएडा पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा....

यदि राज्य चाहें तो वह केंद्र द्वारा निर्धारित फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा अन्य को खुद वैक्सीन खरीद कर लगा सकते हैं। केंद्र सरकार सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए पूरा सहयोग देगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना है कि प्रदेश पहले से ही इस दिशा में काम कर रहा है। यहां राज्य सरकार 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को स्वयं वैक्सीन खरीद कर लगा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...