Home प्राधिकरण केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर सांसद आदर्श ग्राम योजना से गावों मे कैसा हुआ विकास |
प्राधिकरणराजनीति

केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर सांसद आदर्श ग्राम योजना से गावों मे कैसा हुआ विकास |

Share
Share

शहरों की तर्ज़ पर देश के गांवो की सूरत बदलने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की शुरुआत की थी। केन्द्र सरकार के चार साल पूरे हो गए है। इन चार सालों में सांसद आदर्श ग्राम योजना से गावों मे कैसा हुआ विकास …देखते आइये देखते है |

ग्रेटर नोएडा के .. गाँव जिसे स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने 20.. में सासंद आदर्श ग्राम योजना के तहत चुना था । गोद लेने से पहले इस गाँव ……के हालात कुछ और थे लेकिन आज 3 साल बाद इस गाँव में बिजली,पानी,सड़क और सरकारी अस्पताल के अलावा हर वो सुविधा मौजूद है जो शहर में होती है।

प्रधानंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँवों का कायाकल्प हो रहा है लेकिन गोद लिए गए गांव के अग़ल बग़ल के गाँवों के लोग इस योजना को लेकर स्थानीय सांसद से भेदभाव का आरोप लगाकर नाराज़गी जता रहे है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना पीएम मोदी का महत्वाकांक्षी विजन है
लेकिन बावजूद इसके ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के लिए अलग से धन का कोई प्रावधान नहीं किया गया है , बल्कि सांसदों से अपेक्षा की गई है कि वे अपनी ‘संसदीय क्षेत्र विकास निधि’ (एमपीलैड) से चयनित गांव का विकास करें। बजट की समस्या से सासंद भी परेशान है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना में धन की कमी को लेकर कई सांसद प्रधानमंत्री तक अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके है। लेकिन सांसदों को सीएसआर और अन्य माध्यमों से वित्तीय व्यवस्था करने के अलावा कोई आश्वासन नहीं मिला, जिससे हर साल योजना के तहत एक नए गाँव गोद लेकर उसका विकास करने का सपना आर्थिक तंगी के चलते पूरा होता नहीं दिख रहा।

See also  राष्ट्रपति बोले- महिलाओं में न्याय की प्रवृत्ति अधिक, न्यायपालिका में बढ़े भागीदारी

पीटासी…आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों को पूरा करने के लिए कई तरह से फंड मिलते हैं. इनमें इंदिरा आवास, PMGSY और मनरेगा के अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी शामिल है , बावजूद इनके योजना के लिए अलग से बजट नहीं होने से सांसद भी असमंजस में है। सबका साथ और सबका विकास का वादा करने वाली केन्द्र सरकार को चाहिये कि समय रहते इन योजनाओं की समीक्षा कर इनकी ख़ामियो को दूर करे ताकि शहरों की तर्ज़ पर गाँवों का भी समानन्तर विकास हो और सरकार की नीति और नीयति पर आमजन का वादों के अनुरूप विश्वास हो।

Raw Whois Record

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...

Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की...