Home Breaking News केविन पीटरसन की चाहत, इस देश में खेले जाएं IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले
Breaking Newsखेल

केविन पीटरसन की चाहत, इस देश में खेले जाएं IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले

Share
Share

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से आइपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इसके बाद सबके दिमाग में यही सवाल है कि, क्या इस लीग के बाकी के बचे मुकाबले कब और कहां पर खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए यूएई बड़ा विकल्प है, लेकिन श्रीलंंका ने भी बीसीसीआइ से अपने यहां आइपीएल 2021 को आयोजित करवाने की पेशकश की है। फिलहाल बीसीसीआइ ने ये साफ नहीं किया है कि, आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी के बचे मैच कहां पर आयोजित किए जाएंगे। इन सारी बातों के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपनी तमन्ना जाहिर करते हुए कहा कि, इस लीग के बाकी के बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड में सितंबर महीने में आयोजित किए जाएं।

केविन पीटरसन का मानना है कि, आइपीएल 2021 के बाकी के बचे मुकाबलों को ब्रिटेन में शिफ्ट करना सबसे अच्छा फैसला होगा। उन्होंने कहा कि,  पीटरसन का मामना है कि आईपीएल को ब्रिटेन में शिफ्ट करने का निर्णय सबसे अच्छा होगा, क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा। पीटरसन ने कहा कि मैंने देखा है कि लोग सितंबर में आइपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को यूएई में करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका आयोजन इंग्लैंड में होना चाहिए। पीटरसन ने बेटवे के लिए अपने कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद थोड़ा समय होगा। भारत के बेस्ट खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे, इसके साथ ही इंग्लैंड के बेस्ट खिलाड़ी भी उपलब्ध होंगे।

See also  गोवंश के शव को कुत्तों द्वारा खाते हुए का वीडियो वायरल

40 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सितंबर में इंग्लैंड का मौसम क्रिकेट मैचों की मेजबानी के हिसाब से भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि, सितंबर के बीच से आखिर तक इंग्लैंड का मौसम सबसे अच्छा रहता है। वह मैनचेस्टर, लीड्स, बर्मिंघम और लंदन के दो मैदानों का उपयोग कर सकते हैं। इस बात की भी अच्छी संभावना है कि वहां दर्शकों की मौजूदगी होगी। क्रिकेट के लिए यह शानदार होगा। आइपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और मुझे लगता है कि इसके बचे हुए मैचों के लिए इंग्लैंड सबसे अच्छी जगह होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...