Home Breaking News कॉम्पटन ने कोहली को बताया था ‘गाली-गलौच’ करने वाला क्रिकेटर, अब कनेरिया यह कहकर लगाई लताड़
Breaking Newsखेल

कॉम्पटन ने कोहली को बताया था ‘गाली-गलौच’ करने वाला क्रिकेटर, अब कनेरिया यह कहकर लगाई लताड़

Share
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अग्रेशन को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं, कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने इसकी आलोचना भी की है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट निक कॉम्पटन ने इस दौरान ट्विटर के जरिए विराट पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बदतमीजी से बात करने वाले हैं। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कॉम्पटन को जमकर लताड़ा है। कॉम्पटन को इस ट्वीट पर इतनी जली-कटी सुननी पड़ी कि उन्होंने इसको डिलीट करना ही सही समझा।

कनेरिया ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर को विराट के अग्रेशन से दिक्कत है। जब वो लोग ऐसा करते हैं तो यह सही है? क्या उनको ही हमेशा अपना राज चलाना है? जब उनके सामने कोई बड़ी टीम आती है, तो वह इसी तरह से विरोधी टीम को दवाब में लाने की रणनीति अपनाते हैं। जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो इंग्लैंड टीम ने उन्हें परेशान करना शुरू किया था। जोस बटलर ने कुछ कहा और बाकी भी उनके पीछे पड़ गए।’

विराट के अग्रेशन का सपोर्ट करते हुए कनेरिया ने कहा कि भारतीय कप्तान ने किसी को गाली नहीं दी, बल्कि इंग्लैंड को उसी की भाषा में जवाब दिया। कनेरिया ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर कोहली बस अग्रेशन दिखा रहा था और क्राउड उसका सपोर्ट कर रही थी। जहां तक गाली देने की बात है हम सभी क्रिकेट खेल चुके हैं और जब तक मैदान पर थोड़ी कहासुनी नहीं होती मजा नहीं आता है। मुझे नहीं लगता कोहली ने कोई अपशब्द कहे।’

See also  करवाचौथ मनाना है, ट्रैफिक नियम को अपनाना है
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...