Home Breaking News कोठी पुलिस ने मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले से आकर मोबाइल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का किया राजफाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोठी पुलिस ने मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले से आकर मोबाइल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का किया राजफाश

Share
Share

बाराबंकी। मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले से आकर मोबाइल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का कोठी पुलिस ने राजफाश किया है। गिरोह के छह सदस्यों को पकड़कर पुलिस ने चोरी के 43 मोबाइल सहित वारदात में प्रयोग की जाने वाली चार बाइक भी बरामद की है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि 12 अप्रैल को पूरे पंडित मजरे पडारावां के राजेंद्र कुमार और बसंतपुर के मायाराम के मोबाइल सेमरावां बाजार में जेब से चोरी हो गए थे। दोनों के मुकदमा दर्ज कर एसओ कोठी को टास्क दी गई थी। चोरी गए इन्हीं दोनों मोबाइल को सर्विलांस की मदद से एसओ रितेश पांडेय ने बुधवार सुबह कैसरगंज में इस गिरोह छह सदस्यों को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपितों में ललितपुर के मेहरोनी ग्राम सिंघेपुर का देवेंद्र उर्फ देबिन, इशत पाल, नसीब और मध्य प्रदेश के दतिया जिले के देहता में रहने वाला इंकू, टंटू व पथरिया का धनवीर शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने कुल 43 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें सर्वाधिक ओप्पो, वीवो और सैमसंग व रेडमी आदि कमंनी के मोबाइल शामिल हैं। इनमें राजेंद्र व मायाराम के मोबाइल भी बरामद हो गए हैं।

ऐसे करते थे वारदात : पूछताछ में आरोपितों ने बताया गया कि उनका गिरोह ललितपुर और दतिया मध्यप्रदेश से बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर आदि जिले के मुख्यालय के बाहर अपना डेरा लगाते थे। गिरोह की महिलाएं आस-पास के गांव/कस्बों में आर्टीफिशियल ज्वैलरी बेचती थी और हम अपने बच्चों को बाजारों एवं कस्बों में बाइक से ले जाकर छोड़ देते है। यह बच्चे दुकान व व्यक्तियों के जेब से मोबाइल चोरी कर लेते थे। काफी संख्या में मोबाइल एकत्र होने पर यह लोग वापस जाकर वहीं सस्ते दामों पर मोबाइल बेच देते थे। एसपी ने टीम की सराहना की है।

See also  खड़ी कार में दो डेडबॉडी मिलने से हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...