Home Breaking News कोरिया में बैठे भतीजे ने गोरखपुर में करा दी NRI चाची की हत्‍या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोरिया में बैठे भतीजे ने गोरखपुर में करा दी NRI चाची की हत्‍या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर के बड़हलगंज के सिधुआपार निवासिनी पुष्पा यादव की हत्या उसके भतीजे गोपाल यादव ने कोरिया से बैठे-बैठे करा दी थी। एसएसपी डा. विपिन कुमार ताडा ने इसका पर्दाफाश घटना में शामिल तीन आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद किया है। गिरफ्तार आरोपित बड़हलगंज के मरवटिया निवासी उमेश यादव घटना के समय सीसीटीवी फुटेज व फोटो में भी देखा गया था।

पुलिस ने उसकी सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। शेष दोनों आरोपित श्रीकांत यादव व विश्वनाथ यादव सगे भाई हैं। वह देवरिया के मदनपुर थाने के हरदेउरा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाले मऊ के मधुबन निवासी मिथिलेश उर्फ लालू व गोविंद यादव की बीते एक दिसंबर को बलिया के उभांव से गिरफ्तारी हो चुकी है।

एसएसपी ने बताया कि बीते 22 नवंबर को मिथिलेश व गोविंद ने पुष्पा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के पर्दाफाश के लिए बड़हलगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम जुटी हुई थी। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी में बाइक लेकर भाग रहे तीन युवकों की सीसीटीवी फुटेज की फोटो जारी की थी। इसमें उमेश यादव की फोटो को एक मुखबिर ने पहचान लिया था। बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उमेश घटना में शामिल अन्य आरोपितों से मिलने के लिए कपरवार जा रहा है। बड़हलगंज थाना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इसे गंभीरता से लिया और टेढ़ियाबंधा से सीधेगौर पटना मार्ग पर उमेश यादव, श्रीकांत यादव व विश्वनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

See also  महाकाली मंदिर के पुजारी का मिला शव, सिर पर चोट के निशान, इनको लिया हिरासत में

मृतका पुष्पा यादव मूलरूप से बड़हलगंज के कल्यानपुर की रहने वाली थी। उसका भतीजा गोपाल यादव कोरिया में रहता है। पुलिस के मुताबिक 2017 में पुष्पा के पति की मौत हो गई। पति के मौत के बाद पुष्पा कुछ लोगों से मिलती-जुलती थी। यह बात गोपाल व उसके घरवालों को नहीं पसंद थी। पुलिस यह भी कहती है कि पुष्पा पहले से ही लोगों से मिलती-जुलती थी। इसी के चलते उसने गांव से हटकर बड़हलगंज के सिधुआपार में घर बनवाया था। घरवालों ने कई बार पुष्पा को मना भी किया, लेकिन वह नहीं मानी।

ग्रामपंचायत के चुनाव के दौरान गोपाल के मित्र विश्वनाथ ने उससे सात लाख रुपये मांगा था। विश्वनाथ का भाई श्रीकांत पहले भी ग्राम प्रधान रह चुका है। इस बार उसने भाभी को चुनाव लड़ाने के लिए रुपये लिया था। गोपाल ने इसके एवज में विश्वनाथ से चाची के हत्या का सौदा किया था। विश्वनाथ व उसका भाई श्रीकांत इसके लिए तैयार हो गए। दोनों ने यह जानकारी अपने एक रिश्तेदार उमेश यादव व हरदेउरा के ही तेजू उर्फ तेज नारायण यादव से साक्षा की और बीते 17 नवंबर को पुष्पा के सिधुआपार स्थित मकान का फोटो व वीडियो गोपाल व मिथिलेश के पास भेजा। घटना के दिन उमेश, तेजू, श्रीकांत व विश्वनाथ ने घर व उसके आस-पास की रेकी की और मिथिलेश व गोविंद ने घर में घुसकर पुष्पा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपित एक-दूसरे से व्हाट्सएप पर वीडियो काल व चैटिंग के जरिये बात करने लगे। आरोपितों में मोबाइल में भी इससे संबंधित कई मैसेज मिले हैं। यहां तक कि पुष्पा की हत्या के बाद विश्वनाथ ने गोपाल को रिकार्डिंग मैसेज भेजा था कि काम हो गया।

See also  चोरी की 2 मोटरसाईकिल सहित 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

घटना के पर्दाफाश को लेकर पुलिस टीम ने काफी मेहनत किया है। पहले गोपाल सहित तमाम लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। छानबीन में गोपाल सहित वास्तविक आरोपितों का नाम प्रकाश में आया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम की इस मेहनत को देखते हुए एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया है। गोपाल को विदेश में कोर्ट के जरिये नोटिस भेजी जाएगी। विधिक कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा। तेजू के गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। – डा. विपिन कुमार ताडा, एसएसपी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...