Home Breaking News कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों पर चला पुलिस का डंडा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों पर चला पुलिस का डंडा

Share
Share

देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग घरों में बैठने को तैयार नहीं हैं। वह किसी न किसी बहाने से शहर का हाल देखने को बाहर निकल रहे हैं। रविवार को ऐसे ही व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 302 वाहन सीज कर दिए।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर आने-जाने वालों की चेकिंग और उनके घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है। उचित कारण न बताने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस के अनुसार, घंटाघर पर एक वाहन चालक को रोका गया तो उसने बताया कि वह चंडीगढ़ से आया है और उसे मसूरी जाना है। वहां उनके बच्चे पढ़ते हैं और वह उनका हालचाल जानने आए हैं। इसे पुलिस ने अनुचित कारण मानते हुए उनके वाहन को सीज कर दिया।

पुलिस ने किए 1280 चालान

वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के साथ पुलिस की ओर से 1280 व्यक्तियों के चालान भी किए गए। इनमें 184 बिना मास्क व 1096 शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के थे। इन व्यक्तियों से एक लाख, 64 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

See also  70 के ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, दस दिन पहले घर से भागे, फिर मंदिर में रचाई शादी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...