Home Breaking News कोरोना के साथ साथ सर्दियों में होती हैं ये 4 आम बीमारियाँ रखें इनपर भी नज़र!
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना के साथ साथ सर्दियों में होती हैं ये 4 आम बीमारियाँ रखें इनपर भी नज़र!

Share
Share

नई दिल्ली। जब दिन छोटे होने लगते हैं और रातें बड़ी, तो समझ जाएं कि सर्दी का मौसम आ चुका है। मौसम में बदलाव के साथ हमें अपनी लाइफस्टाइल में भी बदलाव करने पड़ते हैं। ताकि हमारी सेहत अच्छी रहे और हम इस मौसम को एंजॉय कर सकें। ठंड के मौसम में कई तरह के संक्रमण आसानी से हमें अपना शिकार बना लेते हैं। जिसमें सबसे आम फ्लू है, लेकिन इसके अलावा भी ऐसी बीमारियां है जिसे लेकर आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।

फ्लू

सर्दी के मौसम को फ्लू का मौसम भी कहा जाता है। इस मौसम में सांस से जुड़े वायरल इंफेक्शन होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि, फ्लू बहुत आम बीमारी है, लेकिन इसके होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फ्लू के आम लक्षणों में शरीर में दर्द, बुखार, सिर दर्द, नाक का बंद होना, कमज़ोरी और खांसी शामिल है। ठंड के मौसम में क्योंकि हम ज़्यादा वक्त घरों के अंदर बिताते हैं, ऐसे में विटामिन-डी की कमी होना आम है। इसकी वजह से इम्यून सिस्टम कमज़ोर पड़ सकता है, जिससे फ्लू का जोखिम बढ़ जाता है।

फ्लू के अलावा ये 4 बीमारियां सर्दी में करती हैं परेशान

अस्थमा

सर्दियां उन लोगों के लिए भी मुश्किल हो जाती हैं, अस्थमा जैसी सांस की बीमारी से पीड़ित होते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ठंडी और शुष्क हवा वायुमार्ग को परेशान करती है। इसके लिए घर में ज़्यादा समय बिताने से भी एलर्जी का जोखिम बढ़ता है।

एकज़िमा

यह त्वचा से जुड़ी सबसे आम समस्या है, जो त्वचा पर खुजली और सूजन का कारण बनती है। सर्दी के रूखे और ठंडे मौसम में एकज़िमा होना और भी आसान हो जाता है। एकज़िमा से बचने के लिए त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज़्ड रखें।

See also  यूरोप ने दी तीखी प्रतिक्रिया, पुतिन ने नवलनी का समर्थन करने वाले तीन राजनयिकों को निष्‍कासित किया

निमोनिया

सर्दी के मौसम में सांस से जुड़ी दिक्कतें होना भी आम है। यह आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरल या फिर फंगल इंफेक्शन की वजह से होता है। अगर इफेक्शन फेफड़ों तक फैल जाए तो इससे निमोनिया भी हो सकता है। इस समस्या के आम लक्षणों में भूख न लगना, बुख़ार, खांसी, सीने में दर्द आदि शामिल है।

मौसम में बदलाव से दिमाग़ पर असर पड़ना

मौसम में बदलाव होने कई लोगों के दिमाग़ पर असर पड़ता है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। इसे SAD (seasonal affective disorder) भी कहा जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति मौसम बदलने से दुख महसूस करने लगता है। क्योंकि सर्दियों में अक्सप धूप नहीं निकलती, इसे देख भी कई लोग तनाव महसूस करते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...