Home Breaking News कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन कॉंटेस्ट कराया गया स्वतंत्रता दिवस पर ई॰एम॰सी॰टी॰ द्वारा आयोजित नैशनल टैलेंट हंट का नामांकन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन कॉंटेस्ट कराया गया स्वतंत्रता दिवस पर ई॰एम॰सी॰टी॰ द्वारा आयोजित नैशनल टैलेंट हंट का नामांकन

Share
Share

नोएडा । कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ई॰एम॰सी॰टी॰ द्वारा आयोजित नैशनल टैलेंट हंट का नामांकन ऑनलाइन कॉंटेस्ट कराया गया, इस प्रतियोगिता में पूरे देश से कई लोगों ने अपनी अपनी डान्स सिंगिंग, कला की विडीओ भेजी, प्रतियोगिता के भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से विजेताओं का निर्णय कथक नृत्य में पारंगत श्री त्रिभुवन महाराज जी(श्री बिरजू महाराज के पौत्र) द्वारा तथा श्रीमति रजनी त्रिभुवन महाराज जी द्वारा किया गया | सभी विडियोज को त्रिभुवन महाराज और उनकी पत्नी श्रीमती रजनी त्रिभुवन महाराज जी ने बहुत बारीकी से देखकर विजेताओं की सूची बनायी। उन्होंने चुनाव के बाद अपने समोधन में सभी विजेताओं को बहुत बँधायी दी है और जो बच्चे नहीं जीते है वह पुनः प्रयास करे और अपनी प्रतिभा को और निखारे। उन्होंने बताया कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उन्होंने ई॰एम॰सी॰टी॰ की संस्थापक और समाज सेविका रश्मि पाण्डेय को इस कोरोंना संकट काल में इस तरह के प्लाट्फ़ोर्म उपलब्ध कारने के ढेरों शुभकामनाए भी दी।

भरतनाट्यम नृत्य में पारंगत श्रीमति रजनी त्रिभुवन महाराज जी ने बताया की बच्चों को बहुत सारी ऐक्टिविटीज़ में से कोई भी एक कला अच्छे से करने दे और उसी में निपुण बनाए। कला एक साधना है जिसका निरंतर अभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है।

आयु वर्ग 4-7 में प्रथम स्थान में दृष्टि , द्वितीय साक्षी एवं तृतीय अर्णव रहे , आयु वर्ग 8-12 में प्रथम स्थान में सोनाक्षी , द्वितीय ध्रुवि गिरी एवं तृतीय गौरी शाह रहे । आयु 13-17 वर्ग में प्रथम स्थान में दृष्टि सक्सेना , द्वितीय ऋषिका शाह एवं तृतीय नव्या संगल रहे। स्पेशल वर्ग में मुरादाबाद से यशस्वी शर्मा दिल्ली से अक्षिना और नॉएडा से आराध्या को काफ़ी सराहना मिली।
रश्मि पाण्डेय ने बताया की हमारे इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के जजेज़ ने सभी प्रतिभागियों के आवेदन विडीओ को बहुत बारीकी से देख कर यह निर्णय लिया गया है। हमारे देश में बहुत प्रतिभा छुपी हुई है लेकिन वह सामने नहीं आ पाती है। हमारे प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम निशुल्क क्लैसेज़ भी देते है और बच्चों की प्रतिभा को निखारते है।

See also  दूसरे मोर्चों से सेना हटाए जाने को लेकर आज होगी कमांडर स्तरीय दसवें दौर की वार्ता, भारत-चीन ने पैंगोंग में खत्म किया सैन्य टकराव
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...