नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 आपदा में जिलाधिकारी राहत कोष में वित्तीय सहयोग करने वालों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अपना सहयोग देने वाले गणमान्यजनों सी एम डी पावर फाइनेन्स काॅरपोरेशन राजीव शर्मा, इण्डियन आयल से राजीव कुमार, अध्यक्ष अतुल्य फाउन्डेशन राकेश नरवर, महाप्रबन्धक टीएचडीसी एस पी सिंह, उपाध्यक्ष कजारिया सिरेमिक्स अरूण लाठ, जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह, सचिव नवदुर्गा शक्ति मन्दिर खुर्जा डाॅ0 मोहन लाल शर्मा, मधुसूदन डेयरी बुलन्दशहर से अमित अग्रवाल, अध्यक्ष वैद्य यज्ञदत्त आयुर्वेद विद्यालय खुर्जा गोपाल दत्त शर्मा, परम डेयरी से सुनील रामा, एच आर कनोडिया सिमेन्ट सिकन्द्राबाद से आशीष मिश्रा, आदि को बुके, शाॅल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जे पी हाॅस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी बुलन्दशहर, मदर टेरेसा हाॅस्पिटल औरंगाबाद एवं प्रकाश हाॅस्पिटल झाझर के प्रतिनिधियों को कुल 750 पीपीई किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने वाले प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने संबोधन में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये अतुल्य कार्यो की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। जनपद में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व, कार्यशैली एवं मैनेजमेंट की उपस्थित जनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में उनकी ओर से जिलाधिकारी राहत कोष में की गई सहायता से जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने व इम्युनिटि बढ़ाये जाने के लिए होमियोपैथिक दवा, पीपीई किट, वी टी एम, मास्क हैंड सेनिटाइज़र आदि मैडिकल उपकरणों को क्रय करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किये गये। इसके साथ ही जनपद में गरीब, असहाय एवं प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क भोजन वितरित कराया गया। जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी में सहयोग करने वाली संस्थाओं/व्यक्तियों को जिला प्रशासन एवं जनपद के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।