Home Breaking News क्या नॉएडा से 40 नहीं 68 किलो सोने की हुई थी चोरी, जानिए क्या है राज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

क्या नॉएडा से 40 नहीं 68 किलो सोने की हुई थी चोरी, जानिए क्या है राज

Share
Share

नॉएडा : 40 किलो सोने की चोरी के मामले में फरार हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ लगा रहीं पुलिस की 5 टीमें 72 घंटे से वापस नहीं लौटी हैं। सभी टीमें एनसीआर से बाहर दबिश डाल रही हैं। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है और उनसे भी कुछ सबूत मिले हैं। इससे चुराया गया माल बरामद होने व आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद बढती जा रही है। वहीं, पुलिस को पड़ताल में चुराया गया सोना 40 किलो से बढ़कर 68 किलो तक होने की जानकारी भी मिली है।

नॉएडा पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि लोनी के कोतवालपुर उर्फ कुटवालपुर गांव निवासी गोपाल ने चोरी की साजिश रची थी। उसने ही अपने गिरोह को बताया था कि 40 किलो सोने को चुराना है। सूत्र बताते हैं कि चोरी के लिए गोपाल साथ भी गया हुआ था और आरोपियों को उसने फ्लैट नंबर देखने नहीं दिया था। लग्जरी कार में गोपाल ने चोरी का सारा माल रखवाया था और एक विश्वसनीय साथी को ले गया था। बताया जा रहा है कि फ्लैट से चोरी होने वाले सोने का वजन करीब 68 किलो है। अब यह बात सामने आने के बाद पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है कि आखिर इतने सोने को कैसे बरामद किया जाएगा। सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन और टीमें भेजी जाएंगी।

See also  जेवर एयरपोर्ट : पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास, प्रदेश के औद्योगिक और पर्यटन विकास को मिलेगी नई उड़ान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...