अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट
गाज़ियाबाद के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन कॉलोनी में अचानक उस वक्त बुधवार की सुबह अफरा तफरी मच गई। जब वहां स्थित हरमुख क्लिनिक में आग लग गई, आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई । लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था । गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की टीम ने आसपास की दुकानों में आग लगने से रोक लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जहां पर यह क्लीनिक है इसके आसपास काफी दुकानें और आफिसऔर ऑफिस मौजूद है। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो चुका है।
थाना साहिबाबाद इलाके की शालीमार गार्डन कॉलोनी में बालाजी मंदिर के पास हरमुख क्लीनिक है। जहां बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जैसे ही लोगों ने क्लीनिक में आग लगते देखा तो इलाके में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई ।लेकिन दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तो क्लीनिक में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया और दमकल विभाग की टीम ने आसपास की दुकानों और इमारत में आग लगने से रोक लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।क्योंकि जिस वक्त क्लीनिक में आग लगी तो उस इमारत में रहने वाले लोगों की सांस अटकी रही। जब दमकल विभाग की टीम के द्वारा आग को बुझा लिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।शुरुआती जांच में बताया जा रहा है क्लीनिक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।