बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुधीर कुमार त्यागी के नेतृत्व में दिन मंगलवार को छैल बिहारी शर्मा मय फोर्स के साथ क्षेत्र में देख-रेख शान्ति-व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्जा पहासू अड्डा निवासी लवी ठाकुर का मनोज उर्फ मार्शल व सचिन के साथ विवाद चल रहा है जिसके चलते लवी ठाकुर द्वारा थाना खुर्जा नगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है इसलिए लवी ठाकुर की हत्या करने के उद्देश्य से मनोज उर्फ मार्शल व सचिन भूड़ चैराहे पर अपने साथियों के साथ आने वाले है जो क्विड़ गाडी में सवार है, जिनके पास भारी मात्रा में नाजायज असलहें भी है तथा इस समय ग्राम अकबरपुर के सामने क्विड़ गाडी में बैठे है। इस सूचना पर उप निरीक्षक कोतवाली देहात मय पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम अकबरपुर के सामने खडी क्विड़ गाडी में सवार अभियुक्तों को गाडी से उतरने के लिए इशारा किया गया तो गाडी चालक गाडी को स्टार्ट कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर गुलावठी रोड स्थित ग्राम काजमपुर देवली गेट के सामने घेराबन्दी कर गाडी में सवार 5 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध असलाह, कारतूस व क्विड़ गाडी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।