गाजियाबाद: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर जाम पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी। अब इस फटकार के बाद किसानों ने बीच रास्ते से अपना तंबू उखाड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कोई रास्ता नहीं रोका था। रास्ता पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका था। हम लोग अब दिल्ली कूच कर हैं इसलिए पुलिस बैरिकेडिंग्स हटा रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान उठने शुरू हो गए हैं। राकेश टिकैत ने किसानों के साथ पुलिस की लगाई गई बैरीकेडिंग हटानी शुरू कर दी तो पुलिस ने पुलिस ने उन्हें रोका। इस पर पुलिस के साथ किसानों की झड़प भी हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन वे इस तरह सड़क जाम नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि रास्ता साफ होना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि सड़क का रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने बंद किया है।
उखाड़े गए टेंट
अपने समर्थकों के साथ राकेश टिकैत ने टेंट उखाड़ने शुरू कर दिए। सड़क पर लगी बैरीकेडिंग्स हटानी शुरू कर दी। इस पर राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने रास्ता नहीं रोका है।
‘हमने नहीं रोका रास्ता’
राकेश टिकैत ने कहा, ‘रास्ता किसने रोक रखा है? रास्ता हमने नहीं रोक रखा है। अरे दिल्ली जाना है हमें। पुलिस ने रोक रखा है रास्ता। हमें दिल्ली जाना है। पुलिस से पूछा तो उन्होंने कहा हटा दो।’
‘पार्लियामेंट के बाहर जाएंगे’
किसान नेता से जब सवाल किया गया कि वे गाजीपुर बॉर्डर से अब कहां जाएंगे तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद के बाहर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पार्लियामेंट के बाहर जाएंगे। जिसने कानून बनाया है उसी के घर के बाहर बैठेंगे।’