Home Breaking News खेला होबे से विकास होबे तक…पहले चरण के चुनाव प्रचार में इन मुद्दों पर हुए वार-पलटवार
Breaking Newsपश्चिम बंगालराज्‍य

खेला होबे से विकास होबे तक…पहले चरण के चुनाव प्रचार में इन मुद्दों पर हुए वार-पलटवार

Share
Share

नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग चल रही है। बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

राज्य में कुल 294 सीट हैं और पहले चरण में कुल 191 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला होना है। बंगाल में चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं। कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतगणना के समय में इजाफा किया है। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6.30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस बीच कई नेता चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं। आइए जानते हैं बंगाल में चुनावों को लेकर किन-किन नेताओं ने क्या कहा…

Bengal Chunav Political Reactions:

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

पीएम मोदी ने वोटिंग को लेकर कहा कि आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि आज रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ममता ने की वोट देने की अपील

बंगाल चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को लेकर ममता बनर्जी मैं बंगाल के लोगों से आह्वान करता हूं कि वे बाहर आकर और बड़ी संख्या में मतदान करके अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें।

राहुल गांधी ने की अपील

चुनाव वोटिंग को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अपने मतपत्र डालने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने लिखा- लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बाँटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें। जय हिंद!

See also  नवंबर के अंतिम हफ्ते में सीएम नीतीश कुमार कर सकते मंत्रिमंडल विस्तार...

टीएमसी नेता का बयान

टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा है कि बंगाल में टीएमसी जीतेगी बंगाल की बेटी नंदीग्राम में अपने ही घर में बंगाल के गद्दार को हराएगी, टूरिस्ट गैंग के सदस्य भारत में संस्थानों में सबसे अच्छा प्रयास करने और नष्ट करने का काम करते रहेंगे। बंगाल की महिलाएं अपनी इच्छानुसार साड़ी पहनना जारी रखेंगी।

निडर होकर करें वोट- राज्यपाल धनखड़

पहले चरण की वोटिंग के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के लोगो से अपील करते हुए कहा कि निडर होकर अपना वोट डालकर, आप हमारी लोकतंत्र की भावना की सफलता में एक गौरवशाली योगदानकर्ता होंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अपने मत का प्रयोग करें, जो आपके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। हम सभी को याद रखना चाहिए कि वोट का अधिकार एक पवित्र अधिकार है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है।

बंगाल को लेकर शाह का ट्वीट

बंगाल और असम में चुनावों को लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से वोटिंग की अपील की है। बंगाल चुनाव को लेकर शाह ने लिखा- मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें। आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।

नड्डा ने लोगों से की वोटिंग की अपील

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बंगाल चुनावों को लेकर वोटिंग करने की अपील की है। नड्डा ने लिखा- बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।

See also  बजट में गरीबों, बेरोजगारों, एमएसएमई की अनदेखी की केंद्र सरकार ने : पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

राजनाथ सिंह ने बंगाल और असम चुनाव के लिए ट्वीट किया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मैं आज चुनावों में जाने वाले विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।

वसुंधरा राजे ने की वोटिंग की अपील

भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि पश्चिम बंगाल और असम में मतदान का पहला चरण चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। शारीरिक दूरी का अभ्यास करना याद रखें और मास्क पहनना न भूलें!

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया ट्वीट

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने चुनाव को लेकर अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘पहले मतदान, फिर जलपान’। आज से असम तथा पं० बंगाल में प्रथम चरण का मतदान है।मैं इन राज्यों के समस्त मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से यह अपील करता हूं कि आप भारी संख्या में मतदान करके हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपरा को और अधिक मजबूत करें।

पीयूष गोयल ने कहा- विकास के लिए वोट करें

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने असम और बंगाल में चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। पीयू। गोयल ने लिखा- जैसे ही पश्चिम बंगाल और असम में मतदान शुरू होता है, मैं सभी मतदाताओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं। सुशासन के लिए आपका वोट सभी के लिए प्रगति, समृद्धि और विकास के साथ एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।

पहले चरण में किन सीटों पर वोटिंग ?

See also  प्राचीन आनंदी माता मंदिर में चोरी करने वाला ग‍िरफ्तार

पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव करवाए जा रहे हैं। ये जिले हैं- पूर्वी मिदनापुर पार्ट-1, पश्चिमी मिदनापुर- पार्ट 1, बांकुरा, झारग्राम और पुरुलिया। जिन विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे वे हैं- पटशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी, कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम, गोपीबल्लवपुर, झारग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गारबेटा, सलबोनी, मेदिनीपुर, बीनापुर (एसटी), बंदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघुमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार(एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सालतोरा (एससी), छटना, रानीबांध (एसटी) , रायपुर (एसटी)।

पहले चरण की प्रमुख सीटें और उम्मीदवार

पहले चरण में कुल 6 विधानसभा सीटों को प्रमुख माना जा रहा है, जिनपर दिग्गज उम्मीदवारों में मुकाबला देखने को मिल रहा है। इनमें पुरुलिया सीट पर टीएमसी के सुजॉय बनर्जी और बीजेपी के सुदीप मुखर्जी के बीच मुकाबला है। जबकि, यहां कांग्रेस के टिकट पर पार्था प्रतिम बनर्जी चुनाव मैदान में हैं। मेदिनीपुर में टीएमसी की जूने मालिया का भाजपा के शामित दाश के साथ टक्कर है। जबकि, सीपीएम ने यहां से तरुण कुमार घोष को टिकट दिया है। खड़गपुर में मुकाबला टीएमसी के दिनेन रे का बीजेपी के तपन भुइंया के साथ है और यहां सीपीएम के एसके सद्दाम अली चुनाव लड़ रहे हैं।

कांथी उत्तर से टीएमसी के तरुण कुमार जना के मुकाबले बीजेपी ने सुनीता सिंघा पर दांव लगाया है और सीपीएम ने सुतानु मैती पर भरोसा किया है। कांथी दक्षिण से टीएमसी के दिग्गज ज्योतिर्मोय कार चुनाव मैदान में हैं तो बीजेपी ने उनको टक्कर देने के लिए अरूप कुमार दास को लड़ाया है। सीपीएम की ओर से यहां पर अनुलुप पांडा चुनाव लड़ रहे हैं। बाघुमुंडी में टीएमी की ओर से सुशांता महतो मैदान में हैं तो यहां भाजपा की सहयोगी ऑल झारखंड स्टूटेंट्स यूनियन के चीफ आशुतोष महतो खुद मैदान में है। जबकि, कांग्रेस ने नेपाल महाता पर काफी उम्मीदें टिका रखी हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...