Home Breaking News गणतंत्र दिवस से पहले रोहिणी में हथियारों का जखीरा बरामद! मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

गणतंत्र दिवस से पहले रोहिणी में हथियारों का जखीरा बरामद! मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने 36 साल के एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। वह नंदू और सिसोदिया गैंग के लिए काम करता था। इस बदमाश की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इस अपराधी के खुलासे से अब यह पता चल सकेगा कि आखिर किन-किन इलाकों में यह अवैध आर्म्स सप्लाई करता था। इसके पूरे गिरोह का भी पता चल सकेगा। गिरफ्तार शख्स की पहचान शकील के तौर पर हुई है। यह जहांगीरपुरी का रहने वाला है। उसके पास से मिली बैग में पुलिस को 13 पिस्टल और करीब 38 जिंदा कारतूस जब्त करने में सफलता मिली है।

वहीं, पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस ने आभूषण चोरी के मामले में एक कबाड़ी वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नरेश के रूप में हुई है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को पश्चिम विहार निवासी एक महिला ने घर में चोरी की शिकायत की, जिसमें बताया कि उन्होंने घर में बैग में आभूषण रखे थे। दो जनवरी को वह एक स्वजन की शादी से लौटीं तो आभूषण गायब थे। पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने कुछ दिन पहले कुछ सामान देने के लिए गली के एक कबाड़ी वाले को घर में बुलाया था। पीड़िता ने कबाड़ी वाले पर चोरी का संदेह जाहिर किया। जब पुलिस ने नरेश नामक कबाड़ी की तलाश शुरू की तो वह गायब मिला।

इधर, बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित की मदद से उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले आरोपित की किशोर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपित शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर रविवार को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत देखने के लिए गया था। वहां मोहल्ले का रहने वाला शादाब मिल गया। कुछ दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर वह उससे झगड़ा करने लगा। इस दौरान शादाब ने जेब से चाकू निकाल कर किशोर पर हमला कर दिया। किशोर ने चाकू पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने शादाब को पकड़ लिया और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार कर लिया।

See also  सावधान! बच्चा चोरी करने की अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस ने दी यह चेतावनी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...