नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने 36 साल के एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। वह नंदू और सिसोदिया गैंग के लिए काम करता था। इस बदमाश की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इस अपराधी के खुलासे से अब यह पता चल सकेगा कि आखिर किन-किन इलाकों में यह अवैध आर्म्स सप्लाई करता था। इसके पूरे गिरोह का भी पता चल सकेगा। गिरफ्तार शख्स की पहचान शकील के तौर पर हुई है। यह जहांगीरपुरी का रहने वाला है। उसके पास से मिली बैग में पुलिस को 13 पिस्टल और करीब 38 जिंदा कारतूस जब्त करने में सफलता मिली है।
इधर, बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित की मदद से उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले आरोपित की किशोर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपित शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर रविवार को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत देखने के लिए गया था। वहां मोहल्ले का रहने वाला शादाब मिल गया। कुछ दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर वह उससे झगड़ा करने लगा। इस दौरान शादाब ने जेब से चाकू निकाल कर किशोर पर हमला कर दिया। किशोर ने चाकू पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने शादाब को पकड़ लिया और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार कर लिया।