नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर पुलिस नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ़ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार ऐसे तस्करों की धरपकड़ कर रही है, जो तस्कर जिंदगियां को तबाह करने वाले नशे के सामानों को, एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाते हैं।
जहां 24 घण्टे पहले बुलंदशहर की नरौरा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ़्तार करते हुए उनसे एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की थी, तो वहीं बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने आज एक ऐसे तस्कर को एक करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जो तस्कर करीब साढ़े 9 कुंतल गांजे को ट्रक में मक्का के बीच छुपा कर ले जा रहा था। तस्कर गांजे को उड़ीसा से लाये थे जबकि ये गांजा दिल्ली, नोएडा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों में ठिकाने लगाया जाना था। दरअसल बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस को उसके लोकल इंटेलिजेंस से ये जानकारी मिली थी कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर क्षेत्र से गुजरने वाले हैं, सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की, मग़र इस दौरान ट्रक में सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, हालांकि पुलिस ने एक तस्कर को ट्रक समेत गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से करीब एक करोड़ की कीमत का साढ़े 9 कुंतल गांजा बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।