अंकुर अग्रवाल की ख़बर
गाजियाबाद: लॉकडाउन की फीस माफी को लेकर अब पेरेंट्स एसोसिएशन की आवाज दूसरे जिलों तक भी पहुंचने लगी है प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक बार आज फिर आवाज बुलंद हुई और पेरेंट्स एसोसिएशन ने पैदल मार्च निकालकर सरकार को जगाने और प्राइवेट स्कूलों की लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की
देश भर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है लेकिन दूसरी तरफ पेरेंट्स एसोसिएशन लॉक डाउन की फीस माफी को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने में लगा है पेरेंट्स एसोसिएशन मैं भी आज कुछ पेरेंट्स ने गांधी जी की वेशभूषा में पैदल मार्च में शामिल हुए पेरेंट्स एसोसिएशन का आरोप है कि प्रदेश और केंद्र सरकार उनकी आवाज सुन नहीं रही है और लगातार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और उनकी फीस की मांगों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं जहां एक तरफ सरकार स्कूलों को खोलने के लिए अनलॉक फाइल में गाइडलाइंस जारी करने वाली है वहीं दूसरी तरफ सरकार प्राइवेट स्कूलों द्वारा पेरेंट्स से ली जा रही मोटी रकम के बारे में कोई एक्शन नहीं ले रही पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग है कि लॉकडाउन की फीस को माफ किया जाए और साथ ही जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस की फीस को निर्धारित किया जाए
गौरतलब है कि पेरेंट्स एसोसिएशन ने गाजियाबाद में कई दिन तक भूख हड़ताल और अनशन किया था लेकिन प्रशासन ने कोरोना की आड़ में सब पेरेंट्स को अनशन से उठा दिया जिसके बाद आज एक बार फिर पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपनी आवाज बुलंद कर गाजियाबाद में पैदल मार्च निकाला और साथ ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की पेरेंट्स एसोसिएशन का यह आरोप भी है कि सरकार गाइडलाइंस को जारी कर रही है कि स्कूल खोले जाएं लेकिन गाइडलाइंस यह जारी नहीं की की फीस को माफ किया जाए ऐसे में सवाल बड़ा खड़ा होता है कि क्या प्राइवेट स्कूल माफियाओं के दबाव में सरकार काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ पेरेंट्स एसोसिएशन की है आवाज अब प्रदेश के और कई जिलों तक पहुंच रही है ऐसे में आने वाले समय में पेरेंट्स एसोसिएशन का बड़ा कदम भी सामने आ सकता है