Home Breaking News गिरावट दर्ज हुई सोने की वायदा कीमतों में, चांदी में तेजी
Breaking Newsव्यापार

गिरावट दर्ज हुई सोने की वायदा कीमतों में, चांदी में तेजी

Share
Share

नई दिल्ली। सोने की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह मामूली गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव मंगलवार सुबह 44 रुपये की गिरावट के साथ 51,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 0.14 फीसद या 74 रुपये की गिरावट के साथ 51,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.24 फीसद या 168 रुपये की तेजी के साथ 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें लगभग स्थिर ट्रेड करती दिखाई दी।

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.20 फीसद या 3.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,942.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.18 फीसद या 3.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1,939.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर चांदी 

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.17 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 27.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.22 फीसद या 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 27.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

See also  शुरुआती कारोबार में तेजी, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और टीसीएस में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...