Home अपराध गुंडों से ज्यादा गिरी उत्तर प्रदेश की पुलिस |
अपराधउत्तरप्रदेश

गुंडों से ज्यादा गिरी उत्तर प्रदेश की पुलिस |

Share
Share

इटावा जिले के जसवंतनगर नगर क्षेत्र की पुलिस का गिनोना चहेरा आया सामने,महिलाओं ने लगाया छेडख़ानी का आरोप नगला कैस्त जसवंतनगर का मामला आया सामने।शराब के नशे मे धुत्त होकर पुलिस जाती है काशी राम कॉलोनी की महिलाओं के साथ मारपीट करने,महिलाओं का कहना है आये दिन पुलिस वाले आकर लड़कियों से करते है बत्तमीजी ओर छेडख़ानी, घसीटते हुए लेकर जाते है  और जसवंतनगर पुलिस को इटावा के एसएसपी ने दी खुली झूठ 24 घंटे होने के बाद भी इटावा के एसएसपी कोई खबर नही।जब  today news india की टीम ने इटावा के एसएसपी से बात करने की कोशिश की उन्होंने फ़ोन किया तो उन्होंने फ़ोन कट किया जसवंतनगर के सीओ वैभव पाण्डे जी का CUG न० जो  24 घंटे खुला रहना चाहिए बंद आया।इटावा मे गरीब लोगों को जानवर समझ कर पुलिस बेसुलुखि कर रही है,डंडो से मार रही,औरतो के चहेरे खराब कर दिए।घर से लड़कियों को खींच रही पुलिस।

क्या यही योगी जी की पुलिस है ?
क्या यही सरकार है ?
क्या उत्तर प्रदेश में यही कानून व्य्वस्था है ?

See also  पत्नी से झगड़ा होने पर यूपी पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सरकारी कर्बाइन से चलाई अंधाधुंध गोलियां
Share
Related Articles