नोएडा के सबसे पॉश सुरक्षित माने जाने वाले सेक्टर-50 में बदमाशों ने दिनदहाड़े गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के कोठी का ताला तोड़ कर घर के अंदर से लाखों की नकदी व ज्वेलरी चोरी कर ले गए। इस हाई प्रोफ़ाइल चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया था।पुलिस राज्यपाल के बेटे की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नोएडा का सेक्टर-50,की कोठी डी-6 एकाएक चर्चा के आ गई जब बदमाशों ने दिनदहाड़े कोठी का ताला तोड़ कर घर के अंदर से लाखों की नकदी व ज्वेलरी चोरी कर ले गए। ये कोठी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली की है। यहां उनकी बेटी रितु कोहली रहती हैं। वह अंबाला के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वह इस समय अंबाला हैं और घर की देखरेख धोबी प्यारे लाल करता है।सुबह लगभग 10 बजे प्यारे लाल किसी काम से चला गया था। घर में ताला लगा था। जब दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे वह वापस आया घर पर पहुंचा तब चोरी का पता चला। बदमाश कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर के तीन कमरों के अंदर सभी अलमारी व सेफ बदमाशों ने तोड़ कर लाखों की नकदी व ज्वेलरी को चुरा ले गए।
परिजनो का कहना है, चोर कितनी नकदी व ज्वेलरी ले गए हैं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। राज्यपाल की बेटी रितु कोहली के आने के बाद खुलासा हो पाएगा, कुछ ज्वेलरी घर के अंदर ही मिल गए हैं। उनका कहना है की सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।
एसएसपी का कहना है की पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं । घर के अंदर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। घर के आसपास कुछ सीसीटीवी लगे हें। इनके फुटेज देखे जा रहे हैं। हालांकि दिन की घटना होने के कारण इन फुटेज में बदमाश ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच से यह लगता है कि इस घटना में रेकी की गई है और घटना करने वाले को यह पता था कि केयर टेकर दिन में कब कब नहीं रहता है। इसके अलावा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया था। पुलिस तकनीकी जानकारों की मदद ले रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है, कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।लेकिन राज्यपाल के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना के बाद सैक्टरवासियो में दहशत और का माहौल है । लोगों का कहना है कि इतने पॉश सेक्टर में जब राज्यपाल के घर को चोर निशाना बना सकते है तो आम लोग की सुरक्षा की क्या गारंटी है।