Home Breaking News गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने मिहिर भोज विवाद में कही यह खास बात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने मिहिर भोज विवाद में कही यह खास बात

Share
गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट
Share

गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट: गुर्जर सम्राट महान प्रतिहार मीर भोज पंचायत प्रस्ताव माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के अध्यक्ष रेखा गुर्जर मैं एक प्रस्ताव पंचायत आपके सामने रखती हूं अगर आप लोगों को पसंद आए तो स्वीकार करें मेरी उत्तर प्रदेश सरकार से एक प्रार्थना है की मीर भोज प्रकरण में जो अव्यवस्था सरकार द्वारा पैदा की गई है उसे ठीक करने का एक यह भी तरीका हो सकता है जो गुर्जर सम्मान और स्वाभिमान के साथ स्वीकार हो नंबर वन विद्या सभा में एक प्रस्ताव पास हो जिसमें गुर्जर सम्राट मीर भोज दादरी कॉलेज में एक सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए जिससे गुर्जर समाज के बच्चों के भविष्य के बारे में अच्छा रणनीतिक फैसला माना जाए नंबर दो एक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का साईं सेंटर जिसमें खेल की विभिन्न सुविधाएं भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाएं जिससे गुर्जर समाज के बालक बालिका को खेल के क्षेत्र में भी अपने भविष्य अच्छा करने का अवसर प्रदान हो इसके उपरांत तीसरा प्रस्ताव एक राजनीतिक पार्टी का गठन गुर्जर सम्राट मीर भोज स्वाभिमान पार्टी के नाम से किया जाए और जितने भी मेरे समाज के भाई बहन विभिन्न पार्टियों से जुड़े हुए हैं उनसे एक प्रार्थना की जाए की सभी उन पार्टियों से इस्तीफा दे और गुर्जर सम्मान और स्वाभिमान के लिए गुर्जर सम्राट मीर भोज स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले आने वाला उत्तर प्रदेश का इलेक्शन लड़े मेरी एक रिक्वेस्ट है जो 151 लोग इस पंचायत में शामिल है वह इन इलेक्शन में चुनाव ना लड़के अपनी राजनीतिक पार्टी को नीति और दिशा प्रदान करें साथ जो लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं अगर वह गुर्जर समाज के नाम पर एकत्रित नहीं होते हैं तो उनके घर और क्षेत्र में 151 लोगों की समिति यह फैसला ले कि उनका विरोध करें जिससे वह अपने समाज से जुड़ सकें और गुर्जर समाज को एक स्वाभिमान प्रदान कर सकें जब आप अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करोगे सभी राजनीतिक शक्तियां आप को सुनेंगे मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा प्रस्ताव पसंद आएगा जहां तक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में 75 से 80 सीटों पर गुर्जर समाज अपना प्रभाव रखता है तो मेरा एक यह मानना है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 लोगों का चुनाव यह पंचायत समिति करें और उसमें से सात पुरुष और 3 महिलाएं होनी चाहिए और किसी समाज के 1 बच्चे द्वारा एक पर्ची निकलेगी जिसका भी नाम निकल कर आए उसी को सभी नौ लोगों को समर्थन करना चाहिए और पूरे गुर्जर समाज को इस तरह से संचालन करना चाहिए कि वह समाज के पीछे खड़े हो मेरा प्रस्ताव आपको कैसा लगा इस पर राय अपनी राय जरूर दें मेरा मानना है कि यह प्रस्ताव जो अभी हमारे समाज से सहारनपुर क्षेत्र से एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है उन्हीं के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए समाज के विकास और भविष्य के लिए इन तीन सुझावों पर आप विचार कर सकते हैं प्रार्थनीय पन्नाधाय ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर, सचिव शशि लोहमोर्ड मावी, विशिष्ट सलाहकार सुनीता खटाना और कृष्णा मंडार आदि गुर्जर महिला शक्ति उपस्थित रही

See also  मेट्रो हॉस्पिटल ग्रुप पर IT की रेड दूसरे दिन भी जारी, आयकर विभाग खंगाल रहा दस्तावेज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...