Home Breaking News गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से अबतक निकाले गए तीन शव, बिल्डिंग मालिक पर केस दर्ज
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से अबतक निकाले गए तीन शव, बिल्डिंग मालिक पर केस दर्ज

Share
Share

गुरुग्राम में पटौदी रोड स्थित ख्वासपुर गांव में रविवार शाम को तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस घटना में अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। बिल्डिंग गिरने के कारण हुए तेज धमाके के साथ आसमान में धूल का गुबार छा गया। इमारत गिरने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना सबसे पहले पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। बाद में राहत कार्य के लिए दमकल, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, एक व्यक्ति को मलबे के नीचे से घायल हालत में निकाला गया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच की तो व्यक्ति की सांसें चल रही थीं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना रविवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की बताई गई है। डीसीपी मानेसर वरुण सिंगल ने रविवार रात को बताया था कि इमारत गिरने से मलबे के नीचे आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलने के बाद पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का यहां वेयरहाउस बना था, जिसके साथ में यह इमारत बनी हुई थी। जिस समय यह घटना हुई इस इमारत में करीब पांच से छह लोग मौजूद थे। बचाव दल के 100 से ज्यादा कर्मचारी कल शाम से ही राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

See also  आज सेल के लिए होगा उपलब्ध अर्फोडेबल प्राइस वाला Realme Smart TV....

पहले भी झुक गई थी इमारत की दीवार

घटना के चश्मदीद मनीष ने बताया कि साढ़े चार बजे के करीब अचानक तेज धमाका हुआ। वह पास की ही इमारत में था। देखते ही देखते आसमान में धूल का गुबार छा गया। मनीष ने बताया कि इससे पहले भी बारिश में इमारत की दीवार एक ओर झुक गई थी, जिसके बाद इसकी मरम्मत करवाकर ठीक करवाया गया था। मनीष ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर बना हुआ था, जबकि ऊपर की दो मंजिलों में कर्मचारी रहते थे। मनीष ने बताया कि घटना के बाद मलबे के नीचे से दबे लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थी। घटना के बाद आस-पास के गांवों से भी लोग मौके पहुंच गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...