Home Breaking News गेहूं काटने के बाद कंबाइन में सो रहे मालिक के माथे पर चाकू से हमला कर लुटे 1.15 लाख रुपये
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

गेहूं काटने के बाद कंबाइन में सो रहे मालिक के माथे पर चाकू से हमला कर लुटे 1.15 लाख रुपये

Share
Share

पानीपत। गेहूं काटने के बाद कंबाइन में सो रहे मालिक के माथे पर चाकू से हमला कर 1.15 लाख रुपये लूट लिए। मालिक को बचाने आए चालक के पेट पर चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। चारों आरोपित कंबाइन को टक्कर मारकर भाग गए। पीडि़त वारदात लूट की बता रहा है, जबकि पुलिस ने मारपीट और चोरी का मामला दर्ज किया है।

मतरौली के किसान प्रताप ने बताया कि वह हर साल कंबाइन से किसानों के गेहूं काटकर किराया लेता है। 15 अप्रैल की रात को वह गांव पसीना कलां में किसान सुभाष के गेहूं काट रहा था। रात होने के बाद कटाई बंद कर दी। रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति शराब के नशे में उनके पास आया और बिना वजह के गाली देने लगा। विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वह कंबाइन में सोये हुए थे।  चालक सुक्खा पास ही खेत में सो रहा था।  करीब 1 बजे आरोपित पसीना कलां का राममेहर, राजवीर, नीरज और एक युवक आए। गाड़ी की खिड़की खोल कर एक युवक ने उनके माथे पर चाकू से वार कर दिया। अन्य आरोपितों से गाड़ी से नीचे खींचकर लात-मुक्कों से उसके साथ मारपीट की।

शोर सुनकर उनका चालक सुक्खा आया तो आरोपितों ने उसके पेट में चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर भाग गया। माथे से निकला खून आंखों में आने के कारण उन्हें दिखना बंद हो गया और जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी आरोपितों ने पीटा। सेक्टर-29 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीडि़त प्रताप की शिकायत पर आरोपित पसीना कलां के राममेहर, राजवीर, नीरज को नामजद करते हुए एक अज्ञात युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

See also  Pakistan: श्री कटास राज मंदिर के कर सकेंगे दर्शन, कितने तीर्थयात्रियों को दिया वीजा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...